ChatGPT kya hai? What is ChatGPT in Hindi

क्या है ChatGPT? What is ChatGPT in Hindi, Full information on ChatGPT in Hindi, ChatGPT के बारे मे पूरी जानकारी, इसको किसने बनाया, ये कैसे काम करता है, इसे कैसे इस्तेमाल करे, आदि।

हैलो दोस्तो आपने ChatGPT का नाम शायद सुना ही होगा कई लोगो ने इसे use भी किया होगा। आज के इस पोस्ट मे यही जानेंगे की क्या है ChatGPT और हमे ये किस काम आएगा और इसे कैसे इस्तेमाल करते है।

ChatGPT क्या है ? – What is ChatGPT in Hindi

ChatGPT kya hai? What is ChatGPT in Hindi
ChatGPT kya hai? What is ChatGPT in Hindi

ChatGPT का full form है Chat generative pre-trained transformer यानि chat के रूप मे प्रशिक्षित किया हुवा जो किसी भी सवाल या chat का जवाब दे सकता है।

ChatGPT ये Machine learning model की सहायता से बनाया गया है। Machine learning को आसान भाषा मे कहे तो किसी भी machine को यानि computer/laptop को बोहोत सारी माहिती [Data] देकर प्रशिक्षित करना ताकि वो कुछ काम कर सके।

ChatGPT के बारे मे यही है उसको कई सारा data internet से दिया गया है जो 2022 से पहले का है। ChatGPT को बनाने वाले इसे लगातार निगरानी करते है और उसे सुधार करने का प्रयास करते है।

कई सारे labeled डाटा को ChatGPT को देकर इसे विशिष्ट भाषा मे task यानि काम को ये करता है। आसान भाषा मे अब कहे तो जैसे आप किसी से Chatting करते हो आपने सामने वाले को Message किया तो वो सामने वाला भी आपको reply देता है। इसी प्रकार से ChatGPT भी काम करता है जैसे ही आप उसको कुछ सवाल पूछते हो तो वे अपने backend Server मे processing करके आपको उसका जवाब देता है। ये जवाब 100% accurate यानि शुद्ध नहीं हो सकता है।

ये नीचे दिये गए कामो को ये कर सकता है :-

  • सवालो के जवाब देना
  • आधा अधूरा वाक्य पूरा करना
  • Fiction और non-fiction कंटैंट को लिखना
  • जैसे हम लोग chat करते है वैसे ये भी बात कर सकता है
  • Computer code को generate करना
  • एक भाषा मे से दूसरे भाषा मे convert करना
  • Calculations करना
  • आपने अगर कोई डाटा दिया तो और कहा की इसे tables मे सारांशित करो तो ये भी कर देगा।
  • किसीसे chatting करते समय अटक गए हो तो आप ChatGPT को पुच सकते हो की आगे क्या रिप्लाइ करे।

ChatGPT को किसने बनाया ? – Who made ChatGPT in Hindi

दोस्तो ChatGPT को OpenAI नमक कंपनी ने बनाया है जो Elon Musk ने खोज निकली थी। OpenAI ये एक artificial intelligent मे काम करने वाली कंपनी है जो कई सारे applications को बना चुकी है।

ChatGPT को आप कई कामो के लिए इस्तेमाल कर सकते है। जैसे बच्चे अपना होम वर्क पूरा सकते है सवाल पुछके, आप कई सारे टिप्स ले सकते है, जैसे गोरा होने के लिए टिप्स या सस्ता बिज़नस आइडिया, आदि।

ChatGPT को कैसे use करे – How to use ChatGPT in Hindi

दोस्तो इसे use करना बोहोत आसान है, आपको सिर्फ Google मे लिखना है ChatGPT और पहली लिंक पर क्लिक करना है।

अब आपको Sign Up करना होगा आप गूगल से भी साइन अप कर सकते है। आपको नाम और अपना मोबाइल नंबर Verify करके Next करना है।

अब आपके सामने कुछ सूचनाए आएगी उसे एकबार पढ़ लीजिये और उसका पालन भी कीजिये। अब आप इसे इस्तेमाल करने के लिए तयार हो। आपको सिर्फ अब आपके सवाल Chat के बॉक्स मे डालने है और कुछ ही देर के बाद आपको जवाब मिलना start हो जाएगा।

निष्कर्ष – Conclusion

आपने इस पोस्ट मे सीखा की क्या है ChatGPT? ये क्या क्या कर सकता है, इसे किसने बनाया, कैसे बनाया और इसे कैसे इस्तेमाल करते है। आशा कर्ता हु आपको समझ आया होगा कोई समस्या के लिए आप नीचे comments कर सकते हो।

अगर आपको कुछ ऐसेही ज्ञान से भरपूर ज्ञानपुर चाहिए तो आप अभी नीचे दिये गए free कम्यूनिटी से जुड़ जाये।

ChatGPT का उपयोग क्या है ?

ChatGPT को आप कई प्रकारकी जानकारी हासिल करने मे उपयोग कर सकते हो। ChatGPT को आप किसी भी चीज़ के बारे मे पूछ सकते हो और जवाब पा सकते हो पर याद रखना ये जवाब 100% कभी भी सही नहीं हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top