Google Search Console Insight: kya hai isme aur kya kya kar sakte hai

आज के पोस्ट मे – Google Search Console Insight kya hai, Search console insight me kya kya kar sakte hai, console insight मे कोनसी चीजे देखी जा सकती है, Site overview क्या है, popular content क्या है और आदि बाते देखेंगे जो गूगल सर्च कंसोल इनसाइट मे है।

दोस्तो Google ने पिछले साल ही सर्च कंसोल मे Search Console Insight नामक टूल लॉंच किया था। अगर आप एक blogger हो और search console का इस्तेमाल करते हो तो आपको उसमे कुछ अलग दिखा होगा। Search console open करते ही आपको उपर top मे वो ऑप्शन दिखा होगा जिसमे Search console insight ऐसा नाम दिखा होगा।

अगर आपने उसे open किया है तो आपको वो मालूम होगा लेकिन आज हम इसे ही देखेंगे की क्या होता है इसमे। दोस्तो Google ने ये टूल लॉंच कर बहुत अच्छा काम किया है क्यूकी इसमे हमारे वैबसाइट का कई सारा डाटा और देख सकते और समझ सकते है।

Google Search Console Insight: kya hai isme aur kya kya kar sakte hai
Google Search Console Insight: kya hai isme aur kya kya kar sakte hai

Table of Contents

Search console insight मे Site Overview क्या है

दोस्तो जैसे ही आप Google search console insight मे जाते हो आपको वहापर सबसे पहले दिखता है Site overview। साइट overview का हिंदी मे मीनिंग होता है की आपके साइट का अवलोकन करना यानि review करना।

इस सेक्शन मे आप आपके website को बारीकी से देख सकते हो की last 28 दिन मे website पर कितने views आए है और average page view duration यानि कितने समय के लिए किसी page को देखा है ये जान सकते हो।

इसकी खास बात ये है की search console मे आपको सिर्फ views कितने आए है ये दिखता था। पर सर्च console insight मे आपको duration भी दिखाता है। ये views आपको graphical form मे दिखाया जाता है जो बहुत अच्छा है जिससे आप compare कर सकते हो किस दिन कितने views आए थे।

Your New Content क्या है Google search console insight मे

जैसे ही आप Site Overview से नीचे आते हो तो आपको अगला सेक्शन दिखता है जिसका नाम Your new content है यानि आपकी नयी पोस्ट। इस सेक्शन मे आपको आपके वैबसाइट पर जो पोस्ट latest यानि नयी है उसके बारे मे दिखाता है।

जैसे ही आप Your new content मे आ कर क्लिक करते हो तो आपको नए पोस्ट संबंधित जानकारी मिलती है। सबसे पहले कोनसा पोस्ट नया है उसका नाम, फिर उस पोस्ट पर अबतक कितने Views आए है, बाद मे इस पोस्ट को लोग कैसे ढूंढते है इसकी जानकारी बताता है।

अगर आपका वो पोस्ट Google पे सर्च होकर देखा जा रहा है तो लोग क्या सर्च कर आपके पोस्ट पर आ रहे है वो Search Queries दिखाता है। यही नही तो उस Query को सर्च करने पर कितने नंबर पर आपकी वैबसाइट आ रही है और लोग कितने समय उसे देखते है ये भी दिखाता है।

इसमे आपका पोस्ट अगर Social media या किसी दूसरे वैबसाइट से आ रहा है तो ये भी दिखाता है जो अच्छी बात है जिससे आपको backlinks कहासे मिल रहे है ये पता लगेगा।

Google Search console insight मे क्या है Your most popular content सेक्शन
Google Search console insight मे क्या है Your most popular content सेक्शन

Your new content सेक्शन के बाद आता है most popular content सेक्शन यानि आपके ब्लॉग मे से कोण कोनसे content popular है या rank हुये है ये दिखाता है। Google search console insight मे ये सेक्शन बहुत महत्वपूर्ण है इसमे आपके सभी पोस्ट आएंगे जिसको views आ रहे है। ये भी आपको वही information दिखाएगा जो your new content मे दिखाई गयी है।

How people find you सेक्शन इन Google Search console insight

Google search console insight के इस सेक्शन मे आपके ब्लॉग को लोग कैसे और किस तरीके से ढूंढते है ये दिखाता है। अगर आपका ब्लॉग Organically rank हुवा है तो पिछले महीने कितने Views आए है। या फिर social media, direct views कितने ये दर्शाता है।

निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तो आशा करता हु आपको समझ आया होगा नहीं तो फिरसे पढ़िये और समझे की क्या है Google search console insight। कोई समस्या हो तो आप बेझिझक कमेंट मे पुच सकते है।

FAQ

Google search console insight को कैसे देखे ?

Google search console insight को कैसे देखे - spaceinhindi

Google search console insight को open करने के लिए आपको सिर्फ Google search console को open करना है Overview के सेक्शन मे आपको उपर ही वो ऑप्शन दिखाई देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top