Animation kaise sikhe – Animator kaise bane
आज के पोस्ट मे – Animation कैसे सीखे, animator कैसे बने, how to learn animation in Hindi, animation सीखने के लिए कोनसे courses करे, animator का क्या काम होता है, animation का सिलैबस क्या होता है, animation सीखके क्या कर सकते है, best collages for animation, आदि।
Animator बनने से पहले या animation सीखने से पहले ये समझना जरूरी है की एनिमेशन होता क्या है। आप मे से कई लोगो ने सुना ये नाम तो सुने ही होगे Tom & Jerry, Ben 10, Shinchan, Doraemon ये सभी एनिमेशन है। एनिमेशन को हम और बच्चे लोग cartoon कहते है जो आप TV पर देखते है वो cartoons होते है।
अगर आप बड़े ही creative और कल्पना करने वाले हो और आपका animations मे इंटरेस्ट भी है तो आप जरूर इस फील्ड मे आ सकते हो।
दोस्तो animation बनाने के लिए animators illustrations यानि चित्र और software का इस्तेमाल करते है जिससे वो cartoon इफैक्ट, visual इफैक्ट दे सके और अपनी कला प्रदर्शित कर सके। यही नहीं तो वो scripts भी ताया करते है, इसके अलावा background डिज़ाइन या develop करना, कथात्मक स्क्रिप्ट्स लिखना।
अभी देखते है किस प्रकार के एनिमेशन होते है जिसे आप सीख सकते है।
Animation के प्रकार जिसे आप सीख सकते है
मुख्यतः वैसे 5 प्रकार है – Celluloid, 2D, 3D, motion & stop motion animation
1. Celluloid animation
Celluloid इस प्रकार के एनिमेशन मे कलाकार को खुद पेपर पे हाथ से चित्र बनाना पड़ता है कई सारे चित्र बनाने पड़ते है और फिर उसे frame by frame photograph करना पड़ता है। डिजिटल होने से पहले कलाकार ऐसे ही animation बनाते थे।
2. 2D animation
ये 2 आयाम वेक्टर बेस्ड एनिमेशन है जो आसान है सीखने के लिए। इसके लिए आपको सिर्फ frames और Adobe animate CC इस software को आना चाहिए।
3. 3D animation
3D animation जो 3 आयाम मे होते है जिसे देखने पर बहुत ही real होने का अहसास होता है। इसे भी बनाने के लिए कई प्रकार के software और VFX का इस्तेमाल किया जाता है।
ये तीन main प्रकार है जिसमे कलाकार एनिमेशन तयार करते है। अब हम देखेंगे की एक animator एनिमेशन को बनाने के लिए क्या क्या करता है और उसकी क्या भूमिका होती है।
Animator की जिम्मेदारिया और भूमिका – Animator कैसे बने
सबसे पहले तो animator फिल्म, विडियो या सॉफ्टवेर के माध्यम से स्पेशल effects, एनिमेशन और images बनाता है। Animators कुछ क्रिएटिव करने के लिए electronic उपकरण और मीडिया का भी इस्तेमाल करते है।
Animators computer सॉफ्टवेर या प्रोग्राम्स की मदत से 2D, 3D images या objects बनाते है जिसे प्रोसैस कर वो motion यानि हलचल भी कराते है। अपनी creativity से वो बढ़िया graphics, animation computer की सहायता से बनाते है।
कलाकार लाइट, कलर, साया, texture, परदर्शीकता और motion देकर किसी character मे जान भर देता है। Animators कहानी बनाना, directing, cinematography और एडिटिंग भी करता है और animations बनाता है। वो multimedia अभियान, background डिज़ाइन, और प्रोग्रैस को भी ट्रक करते है।
Televisions के लिए कार्टून्स बनाना, बेसिक डिज़ाइन करना, drawing, illustrations करना ये सभी एक animator का काम होता है।
Brochure यानि विवरणिका, multimedia presentations, ad डिज़ाइन, वेब pages डिज़ाइन, promotional प्रॉडक्ट को डिज़ाइन और कुछ छोटे मोटे काम animators करते है।
यही नही तो scripts बनाना जो scripts बनाई है उसको कैसे animate करना है, उसका sequence यानि क्रम, backgrounds, designs यही नही तो डायलौग को भी लिखना animator कर सकते है।
दोस्तो ये थे कुछ जिम्मेदारिया जो animators निभाता है एक animator ये सभी जिम्मेदारिया नही कर सकता इसलिए animators के हिसाब और स्किल्स से उसको कुछ ही काम दिये जाते है। चलिये अब देखते है की animator के पास कोण कोनसी skills यानि कौशल्य होना चाहिए।
Animator बनने के लिए कोनसी मुख्य कौशल्य होना चाहिए
दोस्तो अब पहले जैसा animation नही होता है अब सभी डिजिटल होने के कारण कम्प्युटर पर ही होता है। इसलिए animation सीखने के लिए सबसे पहले तो कम्प्युटर का बेसिक ज्ञान तो होना ही चाहिए। अब कम्प्युटर मे एनिमेशन सीखने या बनाने के लिए software या कम्प्युटर programs बनाए गए है उसे आपको सीखना होगा। कुछ सॉफ्टवेर है जिसे एनिमेशन के लिए इस्तेमाल किया ही जाता है।
- Adobe Illustrator
- Adobe After Effects
- Adobe Photoshop
- Autodesk 3ds Max
- Flash Animator
- Autodesk MotionBuilder
- 3D Animation
अब देखते है एनिमेशन सीखने के बाद आपको कहा career का अवसर मिल सकता है।
Animation मे career का अवसर – Animation कैसे सीखे
- 3D Artist
- 3D Animator
- Animator
- Art Director
- Artist
- Graphic Artist
- Graphic Designer
- Illustrator
- Creative Director
- Animation Director
India मे Animator कैसे बने – How to become animator in India in Hindi
सबसे पहले तो आपको किसी भी विषय मे 12वी complete करनी होगी। उसके बाद सीधा आप B. Des एनिमेशन की डिग्री के लिए आगे जा सकते हो B. Des के बाद आप M. Des भी कर सकते हो।
दूसरा पर्याय है की किसी भी विषय मे 12 वी होने के बाद आप B.Sc in Animation कर सकते हो और B.Sc के बाद M. Sc भी चाहे तो कर सकते हो।
तीसरे पर्याय मे आपको 12वी तो करनी ही है उसके बाद Animation मे Diploma कर सकते हो।
इंडिया मे Animation सीखने के लिए कुछ collages और संस्थाए
कई सारे collages है अपने भारत मे आप काहीसे भी animation कर सकते हो मे आपको नीचे लिस्ट दे रहा हु:
- National Institute of Design – [NID], Ahmedabad
- National Institute of Design – [NID], Gandhi Nagar
- Symbiosis Institute of Design – [SID], Pune
- MIT Institute of Design – [MITID], Pune
- DSK International School of Design – [DSKISD], Pune
- Vogue Institute of Fashion Technology, Bangalore
- Amity University, Lucknow
- MATS University, Raipur
- Apeejay Institute of Design – [AID], New Delhi
- Unitedworld Institute of Design – [UID], Gandhi Nagar
- National Institute of Design – [NID], Ahmedabad
- National Institute of Design – [NID], Gandhi Nagar
- Industrial Design Centre, Indian Institute of Technology – [IDC], Mumbai
- MIT Institute of Design – [MITID], Pune
- National Institute of Design – [NID], Bangalore
- Apeejay Institute of Design – [AID], New Delhi
- Indian Institute of Technology – [IIT], Mumbai
- Sai Nath University, Ranchi
- ICAT Design and Media College, Chennai
- Amity University, Jaipur
इंडिया मे animator की क्या salary होती है
दोस्तो सैलरी की बात करे तो जहापर डिमांड ज्यादा है वहापर सैलरी भी ज्यादा ही होगी। और एनिमेशन जैसे क्षेत्र मे डिमांड बहोत ज्यादा बढ़ रही है इसलिए सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है।
किसी फ्रेशर के लिए ये 4 -4.5 लाख से ज्यादा ही होती है और अगर अनुभव है तो 8 लाख के आगे भी जा सकती है।
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: भविष्य की तकनीक जो बदल रही है हमारी दुनिया
- इजरायल द्वारा पेजर ब्लास्ट: क्या है पेजर ब्लास्ट अटैक?
- बकरी पालन: कम निवेश में लाखों कमाएं
- iPhone 16 : खरीदने से पूर्व ये बातें जानना आवश्यक
- शेयर बाजार क्या है? शेयर बाजार में निवेश करने से पहले जानने योग्य 10 बातें
निष्कर्ष – Conclusion for how to learn animation and become animator इन Hindi
दोस्तो आशा करता हु आपको सही जानकारी मिली ही होगी अगर कुछ points रह गया है तो आप मुझे कमेंट मे बता सकते है मे वो भी add केआर दूंगा। हमने देखा की animation क्या होता है, animator कैसे बने, animator के पास कोण कोनसी स्किल्स होनी चाहिए, कैसे आप सीख सकते है, हमने कुछ collages भी देखे जहापर आप सीख सकते है और अंत मे हमने सैलरी भी देखि।
कुछ समझ नही आया हो तो फिरसे पढ़िये और किसी समस्या के लिए हमे कमेंट कीजिये हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।