अब रहिए डेली अपडेटेड हमारे Google News पे: Follow Now!

Google-Pay-से-ऑनलाइन-Gas-booking-कैसे-करे-ऑनलाइन-गैस-बुकिंग-स्टेप-बाय-स्टेप-spaceinhindi

Google Pay से ऑनलाइन Gas booking कैसे करे | ऑनलाइन गैस बुकिंग स्टेप बाय स्टेप

हेलो दोस्तों स्वागत करता हु आपका इस ऍप्स टेक आर्टिकल में जहा हम कुछ ऍप्स के बारे में बाते करते है। पिछले आर्टिकल में हमने देखा था की कैसे फोनपे से ऑनलाइन अपने गैस को बुक कैसे कर सकते हो। अब यही गैस बुकिंग को अब हम गूगल पे से कैसे करे ये देखने वाले है। आप कही भी रहते हो बस आपको अगर ऑनलाइन अपने गैस को बुक करना है तो आप गूगल pay से बड़ी आसानीसे कर सकते है।

आपको तो पता ही है की गूगल पे एक ऑनलाइन पेमेंट्स ऍप है जो चुटकिओ में किसी भी पेमेंट्स का भुगतान कर देता है। गूगल पे से आप सिर्फ पेमेंट्स ही नहीं तो EMI भरना, इलेक्ट्रिसिटी बिल भरना, वाटर बिल भरना और कई सारे अन्य काम बड़ी आसानीसे ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हो। गूगल पे ये गूगल ने बनाया हुवा ऍप है इसका मतलब इसमें कोई पेमेंट्स का धोखा नहीं है। में खुद भी इस ऍप को इस्तेमाल करता हु।

Google Pay से ऑनलाइन Gas booking कैसे करे - ऑनलाइन गैस बुकिंग स्टेप बाय स्टेप
Google Pay से ऑनलाइन Gas booking कैसे करे | ऑनलाइन गैस बुकिंग स्टेप बाय स्टेप

दोस्तों पहले गैस को बुक करने के लिए हमे गैस की जगह यानी एजेंसी में जाना पड़ता था। जहा बोहोत भीड़ भाड़ रहती थी और अब कोरोना काल में तो भीड़ करना यानी रिस्क लेना हुवा। तो इसी संकट को दूर करने के लिए मैंने ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे करे गूगल पे से ये ढूंढ निकाला। तो चलिए देखते स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस क्या है।

गूगल पे क्या है – Google pay kya hai

जैसा की मैंने ऊपर बताया की गूगल पे एक ऑनलाइन पेमेंट्स ऍप है। जहासे हम पेमेंट्स का भुगतान सिर्फ कुछ सेकण्ड्स में कर सकते है और वो भी कहासे भी। गूगल पे से हम पैसो की लेनदेन बड़ी आसानीसे कर सकते है बिना किसी चार्ज के।

गूगल पे से गैस बुकिंग करने के लिए क्या क्या चाहिए

गैस को बुक करने से पहले आपको कुछ चीज़ो का ध्यान रखना होगा। निचे में सारी आवश्यकता को अच्छी तरीकेसे समझाता हु ताकि आप आसानीसे समझ पाए।

  1. आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए।
  2. बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर है वो मोबाइल में होना चाहिए।
  3. इंटरनेट अच्छा होना चाहिए।
  4. गूगल पे का अकाउंट को कैसे खोले और KYC पूरी होनी चाहिए।

एक बार आप इन आवश्यकता को पूरा करते है तो आप बड़ी आसानीसे गैस को बुक कर पाओगे।

गूगल पे का अकाउंट को कैसे खोले

  1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करके गूगल पे को इनस्टॉल कर ले।
  2. इनस्टॉल होने के बाद फ़ोन नंबर डाले और किसी Gmail से log in हो जाये।
  3. मोबाइल नंबर वही हो जो आपके बैंक के साथ लिंक है।
  4. अब गूगल पे अपने आप आपके लिंक बैंक को जोड़ देगा।
  5. अब आप चाहे तो किसी और बैंक को भी जोड़ सकते है।

बस ये आवश्यकता होने के बाद आप गैस बुकिंग को कर सकते हो।

गूगल पे से ऑनलाइन Gas booking कैसे करे

  1. एक बार अकाउंट खोलने के बाद आपको ऍप को ओपन कर लेना है।
  2. अब आपको New Payments बटन पर क्लिक करना है।
  3. क्लिक करने के बाद आपको २ बटन्स दिखेंगे People & Bills और Businesses इसमेसे businesses पर क्लिक करना है।
  4. People & Bills में आप किसी को पेमेंट्स कर सकते हो और Businesses में बिल्स, डिलीवरी, गैस बुक, ऐरोप्लाने और रेलवे टिकट्स और बाकि।
  5. अब ऊपर सर्च बॉक्स में आपको आपके गैस कंपनी का नाम टाइप करना है ताकि वो सर्च हो सके।
  6. उदहारण के लिए में HP गैस को सर्च करता हु और सर्च रिजल्ट आने के बाद उसपर क्लिक करता हु।
  7. अब आपके गैस कम्पनी के हिसाब से वो कोई नंबर पूछेगा जैसे LPG ID, कॉन्ट्रैक्ट नंबर और नाम भी। तो इस डिटेल्स को डालकर आपको गैस को लिंक कर लेना है।
  8. लिंक होने के बाद गैस सिलिंडर की कीमत डालकर पैसे पे करने है।

बस होगया कितना आसान है गूगल पे से गैस को बुक करना।

एक बात का ध्यान रखे की गूगल पे से आप सिर्फ गैस को बुक और पेमेंट कर सकते हो। बाकि सिलिंडर की डिलीवरी आपके और एजेंसी देख लेगी।

ध्यान रखे – फ़िलहाल इसी तरीकेसे आप गूगल पे से गैस को बुक कर सकते हो भविष्य में ये बदल भी सकते है जब बदलेंगे हम इस पोस्ट को अपडेट कर देंगे। अभी हमारे कम्युनिटी से फ्री में जुड़े ताकि ये अपडेट होने पर आपके सबसे पहले पता चल सके।

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों अपने देखा की कैसे आप गूगल पे से ऑनलाइन गैस को बुक कर सकते हो। आशा करता हु समझ आया होगा अगर नहीं तो फिरसे से पढ़िए।

One thought on “Google Pay से ऑनलाइन Gas booking कैसे करे | ऑनलाइन गैस बुकिंग स्टेप बाय स्टेप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top