अब रहिए डेली अपडेटेड हमारे Google News पे: Follow Now!

Corona Test घर में कैसे करे | घर में Corona test कैसे करे | Corona Test घर पर कैसे करे

Corona Test घर में कैसे करे [corona test ghar me kaise kare], Corona Test घर पर कैसे करे, CoviSelf क्या है, CoviSelf से कोरोना टेस्ट कैसे करे, CoviSelf से कोरोना टेस्ट करने के स्टेप्स

हेलो दोस्तों आ चूका हु में आज कुछ अलग और फायदेमंद लेके। २ साल से ये कोरोना हमारी पूरी मानव जाती को नष्ट करता जा रहा है। बोहोत लोगो की जान इस करों वायरस की लागण होने से चली गयी। और अभी भी ये रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसी स्तिथि में हमारे डॉक्टर्स, पोलिस लोग और बाकि सारे लोगो ने बोहोत अच्छे तरीकेसे पेशेंट को देखा।

Corona Test घर में कैसे करे - घर में Corona test कैसे करे -Corona Test घर पर कैसे करे
Corona Test घर में कैसे करे | घर में Corona test कैसे करे | Corona Test घर पर कैसे करे

पर दोस्तों पहले क्या होता था की अगर हमे कोरोना टेस्ट करनी है तो हम किसी नजदीक के हॉस्पिटल में जाकर कर लेते थे। कोरोना टेस्ट करने के बाद भी रिपोर्ट आने को ३ से ४ दिन तक तो लग ही जाते थे। और कोरोना रिपोर्ट देर से आने पर हमे चिंता होती थी की क्या होगा अब क्या में पॉजिटिव आऊंगा या नेगेटिव। इसी चिंता के कारण हम परेशान भी हो जाते थे। लेकिन अब से नहीं क्युकी बाजार में self test COVID-१९ की किट आ चुकी है जो rapid टेस्ट करेगी। उसका का नाम है CoviSelf | दोस्तों आज के टेक्नोलॉजी नीड के आर्टिकल में हम जानेंगे CoviSelf क्या है, कितने रुपये में मिलेगा और कैसे इसे यूज़ करके हम घर पर कोरोना टेस्ट कर सकते है। तो चलिए देखते है एक एक कर।

Subscribe to our newsletter!

[newsletter_form type=”minimal”]

CoviSelf क्या है ? – CoviSelf kya hai

जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया की कोविसेल्फ़ रैपिड सेल्फ टेस्ट फॉर covid १९ के लिए है जो पुणे में स्थित MyLab Discovery Solutions ने बनाई है जिसे इस्तेमाल कर हम घर से ही कोरोना की टेस्ट कर सकते है। दोस्तों Indian Council Medical Research यानी [ICMR] ने CoviSelf को यूज़ करने की इजाजत भी दी और ये सुरक्षित है ऐसा भी बताया।

हमजो कोरोना की टेस्ट यानी RT-PCR टेस्ट पहले करते थे जिसे करने के बाद रिपॉर्ट आने को ३ से ४ दिन का वक्त लग जाता था। और इसके के कारन उस पेशंट hospitalize और treatment देने में देरी भी हो जाती थी पर अब से ये नहीं होगा।

CoviSelf की कीमत कितनी है ?

दोस्तों वैसे तो RT-PCR टेस्ट करने पर ४०० से १४०० रुपये लगते है पर अभी ये CoviSelf सिर्फ २५० रुपये में ही मिलेगी। इसे लेने के लिए किसी डॉक्टर से पूछकर लेने की जरुरत नहीं है आप इसे ऐसे ही खरीद सकते है।

CoviSelf को कोण कोण इस्तेमाल कर सकता है

दोस्तों ICMR के अनुसार इसे कोई भी व्यक्ति जिसे कोरोना के लक्षण दिख रहे है जैसे खासी, जुखाम, फीवर और बाकि अन्य वो इस्तेमाल कर सकते है। दोस्तों ये CoviSelf इतना सही रिपोर्ट बताएगा की अगर आप पॉजिटिव आये भी तो आपको RT-PCR टेस्ट करने की जरुरत नहीं। पर दोस्तों अगर कोई नेगेटिव भी आते है और उसे लक्षण वही है तो फिर उसे RT-PCR टेस्ट करनी होगी।

CoviSelf से घर पर कोरोना टेस्ट कैसे करे

  1. किट में आपको pre-filled extraction tube, sterile nasal swab, a testing card, and biohazard bag ये साड़ी चीज़े मिल जाएगी।
  2. सबसे पहले आपको CoviSelf का ऐप डाउनलोड कर लेना है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा।
  3. ऐप डाउनलोड करने के बाद सारी डिटेल्स दाल लेनी है।
  4. अब टेस्ट करने से पहले आपको हाथ को sanitize कर लेना है और उस जगह को भी साफ़ कीजिये जहाँपर आप रखने वाले हो।
  5. अब उस यंत्र को अपने नाक में २ से ४ cm अंदर तक डालना है, या जब तक ये नमूना लेने के लिए नाक के पिछले हिस्से ताकना जाये।
  6. अब उस किट में आपको जो tube दी जाती है उसे लेकर नमूने के साथ घुमाया जाता है ताकि वो घुल सके।
  7. उसके बाद आपको उस tube को tightly बंद करके उस टेस्टिंग कार्ड पर २ से ३ बूंद तक डाल लेना है।
  8. बस हो गया अब १४ – १५ मिनट रूककर आपको पता चलेगा की क्या हुआ। अगर उस टेस्टिंग कार्ड पर दो लाइन्स आपको दिखती है इसका मतलब की आप पॉजिटिव हो
  9. और अगर सिंगल यानी एक ही लाइन आती है इसका मतलब वो आदमी नेगेटिव है।
  10. अगर टेस्ट २० मिनट होकर भी कोई लाइन नहीं आयी इसका मतलब आपकी टेस्टिंग असफल रही।
  11. अब आप नयी किट लेकर ठीक से कर सकते हो या RT-PCR के साथ जा सकते हो।

तो कुछ इस तरह आप घर पर कोरोना टेस्ट कर सकते हो और जान सकते हो। कितना आसान है ना। दोस्तों इससे बोहोत फायदे होंगे सबसे पहले तो आपका खर्चा काम होगा उसके साथ लैब्स और हॉस्पिटल्स का खर्चा भी काम होगा। पहले जो टेस्ट करने को भीड़ भाड़ होतो थी वो अबसे कम तो होगी ही। पहले रिपोर्ट को ३ – ४ दिन लगते थे अब सिर्फ १५ मिनट ही लगेंगे। ऐसे बोहोत सारे फायदे इस तकनीक से हमे होंगे।

https://www.zeebiz.com/india/video-gallery-now-do-corona-test-yourself-with-coviself-home-test-kit-157065

निष्कर्ष – Conclusion

तो आपने इस नीड ऑफ़ टेक्नोलॉजी के आर्टिकल में देखा की कैसे आप घर में ही कोरोना टेस्ट कैसे कर सकते हो। क्या चीज़, कोनसी किट चाहिए और उसके स्टेप्स आशा करता हु समझ आया होगा।

ऐसेही नयी किस्से और तकनीक, ऑनलाइन पैसे कमाए जानने के लिए अभी हमारे कम्युनिटी से जुड़ जाये। निचे दिया गया फॉर्म भरपे आप फ्री में कम्युनिटी से जुड़कर अपना ज्ञान अपने ईमेल पर ही दुगना कर सकते हो।

Subscribe to our newsletter!

[newsletter_form type=”minimal”]

5 thoughts on “Corona Test घर में कैसे करे | घर में Corona test कैसे करे | Corona Test घर पर कैसे करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top