PhonePe से ऑनलाइन Gas booking कैसे करे | ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे करे
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे वेबसाइट पर जहा हम बात करते है तकनीक के बारे में। दोस्तों आज में आपके लिए लेके आया हु की कैसे आप ऑनलाइन घर बैठे अपने फ़ोन से गैस की बुकिंग कर सकते हो। जी हां आप एक ऍप से आपके गैस एजेंसी की बुकिंग कर सकते हो और वो भी बिना किसी चार्ज के बिलकुल मुफ्त।
अभी हमारे कम्युनिटी से जुड़कर हररोज अपने ईमेल पे फ्री में ज्ञान पाए। अभी निचे वाला फॉर्म भरे और कम्युनिटी से जुड़े।
Subscribe to our newsletter!
दोस्तों जैसा की मैंने कहा की आप एक ऍप से आपके गैस को बुक कर सकते हो। चाहे आपकी गैस एजेंसी कोई भी हो HP, Bharat गैस या Indane हो आप उसे ऑनलाइन घर बैठे बस कुछ स्टेप्स में ही बुक के सकते हो।
अब सवाल ये है की वो ऍप कोनसा है तो वो ऍप है PhonePe [फोनपे] आपमेसे बोहोत सारे लोग तो इस ऍप को जानते भी होंगे और कुछ नहीं। पर आज जो लोग नहीं जानते वो आज जान जायेगे की इस ऍप से आप क्या क्या कर सकते है। तो चलिए देखते है की कैसे आप फोनपे से गैस को बुक कर सकते हो। पर उससे पहले जानते है कुछ फोनपे के बारे में, की ये क्या है, किस लिए है, आप क्या क्या कर पयोगे और सारी जानकारी।
विषयसूची – Table of contents
PhonePe क्या है – PhonePe kya hai
दोस्तों आपमेसे बोहोत से लोग जानते ही होंगे की PhonePe क्या है पर कुछ लोग नहीं तो उनको बताता हु की। PhonePe एक ऑनलाइन पेमेंट्स ऍप है जो हमे ऑनलाइन किसी भी जगह से हमारे बैंक से पैसे को भेजने या receive यानी प्राप्त करने की सेवा देता है। चाहे आप किसी भी जगह पर हो ये ऍप बस कुछ मिनटों में पैसे भेजता और लेता है।
PhonePe से गैस बुकिंग करने के लिए क्या आवश्यकता है
गैस को बुक करने से पहले आपको कुछ चीज़ो का ध्यान रखना होगा। निचे में सारी आवश्यकता को अछि तरीकेसे समझाता हु ताकि आप आसानीसे समझ पाए।
- सबसे पहले आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए।
- बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर है वो मोबाइल में होना चाहिए।
- अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए।
- PhonePe का अकाउंट को कैसे खोले और KYC पूरी होनी चाहिए।
एक बार आप इन आवश्यकता को पूरा करते है तो आप बड़ी आसानीसे गैस को बुक कर पाओगे।
PhonePe का अकाउंट को कैसे खोले
- सबसे पहले यहाँ क्लिक कर के ऍप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड होने के बाद ओपन करना है और वेरीफाई करने के लिए बैंक में रजिस्टर नंबर से OTP को प्राप्त कर लेना है।
- अब आपको अपनी सारी डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल और ४ डिजिट पिन को सेट कर लेना है।
- अब आपको Virtual private address को बनाना होगा।
- फोनपे खुद ब खुद आपके नंबर से लिंक बैंक को लाएगा सिर्फ अब आपको बैंक की डिटेल्स को कन्फर्म कर लेना है।
बस होगया आप सिख गए की कैसे फोनपे में अकाउंट खोला जाता है और बैंक को सेलेक्ट किया जाता है। अब आप पैसे के लेनदेन को कर सकते हो और गैस को बुक भी कर सकते हो।
PhonePe से ऑनलाइन Gas booking कैसे करे
- एक बार अपने फोनपे पर अपना खाता खोलकर बैंक को लिंक कर दिया अब गैस बुक करना आसान है।
- ऍप को ओपन करने के बाद फोनपे के होम स्क्रीन पर आपको “Book a cylinder” ये नाम ढूँढना होगा।
- अब आपको आपकी गैस एजेंसी या कंपनी के ऊपर क्लिक कर लेना है। उदाहरण के लिए में HP गैस को सेलेक्ट करता हु।
- अब आपको एजेंसी के हिसाब से डिटेल्स डालनी होगी। जैसे मेरे केस में मुझे मेरा राज्य और जिला को सेलेक्ट करकर “Continue” पर क्लिक करना होगा।
- कंटिन्यू होने के बाद अब आपको सर्च करना है आपके एजेंसी का नाम को जैसे मेरे केस में में “अहिल्या HP गैस ग्रामीण वितरक” ये नाम होगा।
- एजेंसी के नाम को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको आपका cosumer नंबर, contact नंबर या LPG ID को डालना होगा।
- नंबर को डालने के बाद Confirm पर क्लिक करके आगे पैसे को भेजना होगा बस होगया।
बस होगया पेमेंट सक्सेस होने के बाद आपको एजेंसी की तरफ से मैसेज आ जायेगा की आपका गैस कन्फर्म होगया है।
एक बात का ध्यान रखे की फोनपे से आप सिर्फ गैस को बुक और पेमेंट कर सकते हो। बाकि सिलिंडर की डिलीवरी आपके और एजेंसी देख लेगी।
ध्यान रखे – फ़िलहाल इसी तरीकेसे आप फोनपे से गैस को बुक कर सकते हो भविष्य में ये बदल भी सकते है जब बदलेंगे हम इस पोस्ट को अपडेट कर देंगे। अभी हमारे कम्युनिटी से फ्री में जुड़े ताकि ये अपडेट होने पर आपके सबसे पहले पता चल सके।
निष्कर्ष – Conlusion
इस आर्टिकल में अपने सीखा की कैसे हम ऑनलाइन फोनपे से गैस की बुकिंग कर सकते है बड़ी आसानीसे। आशा करता हु समझ आया होगा अगर नहीं तो फिरसे से पढ़िए।
2 thoughts on “PhonePe से ऑनलाइन Gas booking कैसे करे | ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे करे”