आज के इस पोस्ट मे हम देखने वाले है photography क्या है और इसमे career कैसे बनाए, What is photography in Hindi?, इसे कैसे और कहासे सीख सकते है। मे आपको फोटोग्राफी के लिए संस्थाए और courses बताने वाला हु जिससे आप career बना सकते हो।
फोटोग्राफी ये शब्द आपने सुना ही होगा या आपको ये पता ही होगा लेकिन आज हम इसमे ज्यादा जानेंगे। इस क्षेत्र मे आपको किस किस जगह पर नौकरी या काम करने मौका मिल सकता है ये भी जानेंगे।
![Photography क्या है और इसमे career कैसे करे - [Schools]](https://spaceinhindi.in/wp-content/uploads/2022/04/Photography-क्या-है-और-इसमे-career-कैसे-करे-Schools-683x1024.jpg)
Table of Contents
- फोटोग्राफी क्या होती है – What is photography in Hindi
- फोटोग्राफी मे कहापर career का मौका है
- फोटोग्राफी के लिए schools और संस्थाए
- 1 – J. J. School of Arts
- 2 – Ferguson university
- 3 – Symbiosis school of photography
- 4 – School of photography, Bhaarati vidyalay
- 5 – National institute of photography
- 6 – Pearl academy
- 7 – Xavier institute ऑफ communication
- 8 – National institute ऑफ fashion technology
- निष्कर्ष – conclusion
फोटोग्राफी क्या होती है – What is photography in Hindi
दोस्तो फोटोग्राफी ये एक कला है जिसमे आप किसी भी वस्तु की छवि को प्रकाश और electronic चीज़ से निकालते हो और उस छवि को किसी कागज पर print किया जाता है।
बोहोत सालो पहले Camera की खोज की गयी जिससे की हम फोटोस यानि छवि को ले सके पहले camera बोहोत बड़े बड़े हुवा करते थे और वो सिर्फ Black & white तस्वीरे ही लेते थे। पर अब जैसे जैसे तकनीक और ज्यादा बेहतर होती गयी वैसे वैसे photography के लिए cameras भी छोटे और colorful तस्वीर खिचने वाले आ गए।
पहले तो फोटोग्राफी कुछ ही लोग करते थे जिनके पास camera खरीदने जितना पैसे रहता था जो camera को afford केआर पाते थे वही अपना फोटो स्टुडियो डालकर अपना काम करते थे। पर अब जमाना बादल गया है फोटोग्राफी ये एक career भी हो सकता है आप इससे पैसे कमा सकते हो।
लेकिन कोई भी काम करने से पहले उसके बारे मे सब जानना बहुत जरूरी होता है क्यूकी जानोगे तभी तो कर पयोगे। और इसीलिए आज हम आपके लिए फोटोग्राफी के लिए Courses कोनसे करे, किस संस्था मे करे ये सब जानकारी बताएँगे।
इससे पहले जानते है की आपको इस क्षेत्र मे किन किन जगह पर काम करने का मौका मिल सकता है।
फोटोग्राफी मे कहापर career का मौका है
इस क्षेत्र मे Newspaper photographer जिसे photo journalist भी कहते है, फ़ैशन फोटोग्राफी, portrait फोटोग्राफी, शादी मे फोटोग्राफर, wild animal फोटोग्राफी।
यही नहीं तो विषय [subject] फोटोग्राफी, forensic और फ्री फोटोग्राफी, विज्ञान [science] फोटोग्राफी, sport फोटोग्राफी। इसके अलावा interior फोटोग्राफी, jewellery और watches फोटोग्राफी, आदि क्षेत्र मे आपका career बन सकता है।
फोटोग्राफी के लिए schools और संस्थाए
दोस्तो अब मे आपको कुछ schools दिखाने जा रहा हु जहापर आप फोटोग्राफी क्षेत्र मे कई सारे courses कर सकते है।
1 – J. J. School of Arts
इस स्कूल मे एक कोर्स का नाम Apprentice course in photography ये आप कर सकते हो। इसका काल 1 साल का है ये आपको graduate diploma इन fine arts इस कोर्स मे सिखाया जाता है।
आप इस स्कूल मे Bachelor of fine arts इस कोर्स के 4 साल मे फोटोग्राफी मे विशेषज्ञता भी पा सकते है।
पता [Address]:- द रैजिस्ट्रार सर जे. जे. इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड आर्ट्स, डॉ. डी. एन. रोड, फोर्ट, मुंबई- 400001
वैबसाइट:- jjiaa.org
2 – Ferguson university
इस संस्था मे BSC इन फोटोग्राफी अँड औडियो visual प्रॉडक्शन इस कोर्स को शुरू किया गया है। इसका काल ३ साल का है इसके लिए १२ वी पास लोग कर सकते है।
पता [Address]:- फरग्यूसन कॉलेज, पुणे- 411004
ईमेल:- principal@fergussion.edu
3 – Symbiosis school of photography
इस स्कूल मे 3 साल का Bachelor of arts in visual अँड photography नामक कोर्स है जो आप कर सकते है।
इसके लिए आपको सिर्फ 12 वी पास होना जरूरी है।
पता [Address]:- Symbiosis school ऑफ photography, Symbiosis इंटरनेशनल यूनिवरसिटि नॉलेज विल्लेज, पोस्ट लवहाले, मूलशी, पुणे- 412115
वैबसाइट & ईमेल:- ssp.ac.in & enquiry@ssp.ac.in
4 – School of photography, Bhaarati vidyalay
इस संस्था मे आपको कई प्रकार के फोटोग्राफी के कोर्स देखने मिलेगे।
- Diploma in photography & imaging :- इसका काल 2 साल का होता है इस कोर्स के सिलैबस मे फ़ैशन फोटोग्राफी अँड एडवर्टाइजिंग अँड कमर्शियल फोटोग्राफी सिखायी जाती है।
- Diploma in photo journalism
- फोटोग्राफी सर्टिफिकेट सिलैबस :- इसमे आपको इवैंट, वैडिंग फोटोग्राफी, portrait अँड फ़ैशन, वाइल्ड अँड ट्रैवल, स्पोर्ट्स फोटोग्राफी के certified courses दिये जाते है।
पता [Address] :- भारती विद्यापीठ कैम्पस, पुणे- सातारा रोड, धनकवादी, पुणे-411046
ईमेल :- photography@bharatividyapeeth.edu
वैबसाइट :- photography.bharatividyapeeth.edu
5 – National institute of photography
इस संस्था ने कई सारे courses शुरू किए है जो फोटोग्राफी से निगडित है।
- Diploma in fashion photography :- ये एक डिप्लोमा कोर्स है जो सिर्फ 6 महीने का ही होता है।
- Diploma in tabletop photography :- इसका काल सिर्फ 5 महीने का ही होता है। इस कोर्स के सिलैबस मे आपको चीजे जैसे काँच की वस्तु, स्टील का बर्तन, आभूषण, खाने वाली चीजे, आदि की फोटोग्राफी मे सिखाया जाता है।
- Wedding & event photography :- इसका काम भी 6 महीने का ही होता है।
पता [Address] :- 1/2, घामत टेरेस, दूसरी मंजिल, दादर (पश्चिम)
ईमेल :- info@focusnip.com
वैबसाइट :- focusnip.com
6 – Pearl academy
इस संस्था ने Professional photography course शुरू किया है जिसका काम 1 साल ही है। इस कोर्स को करने के बाद आपको फ़ैशन फॉटोग्राफर, फोटो जऔनलिस्म, स्टील लाइफ फॉटोग्राफर, वाइल्ड लाइफ फॉटोग्राफर अँड documentary आदि क्षेत्र मे career बनाने का मौका मिलता है।
7 – Xavier institute ऑफ communication
इस संस्था ने फोटोग्राफी मे 10 सिलैबस का कम समय का कोर्स शुरू किया है।
पता [Address] :- सैंट ज़ेवियर कॉलेज, मुंबई-400001
ईमेल :- bano@xaviercomm.org
वैबसाइट :- xaviercomm.org
8 – National institute ऑफ fashion technology
इस संस्था के डिपार्टमेंट ऑफ फ़ैशन ने certificate course in fashion technology ये अभ्यास शुरू किया है जिसका काल सिर्फ 4 महीने का ही है। कोई भी 12वी पास इसे कर सकता है।
पता [Address] :- NIFT कैम्पस, प्लॉट नंबर-15, सैक्टर-4, खारघर, नवी मुंबई-410210
ईमेल :- nift.mumbai@nift.ac.in
वैबसाइट :- nift.ac.in
तो ये थे कुछ 8 संस्थाए और उनके कोर्स जो आपको कई सारे फोटोग्राफी क्षेत्र मे ज्ञान देंगे।
- ChatGPT kya hai? What is ChatGPT in Hindi
- Slow laptop/PC ko fast kaise kare | Make laptop fast in Hindi
- Sardiyo ke liye room heaters – Room heaters for winters in Hindi
- Amazon Gift cards: kya hai aur kaise istemaal kare
- Animation kaise sikhe – Animator kaise bane
निष्कर्ष – conclusion
दोस्तो आपने इस पोस्ट मे देखा की क्या है फोटोग्राफी हिन्दी मे, और इसे कैसे कहसे सीखा जा सकता है इसके लिए मैंने आपको कुछ संस्थाए और उनके courses बताए जो आपको career मे मदत करेंगे। आशा करता हु आपको समझ आया होगा नही तो फिरसे पढ़िये समस्या के लिए कमेंट कीजिये।
और हाँ एक बात मत भूलना ऐसे ही अमेजिंग ज्ञान हम आपको देते रहेंगे जो आपका ज्ञान बढ़ाएगा तो अभी हमारे कम्यूनिटी से फ्री मे जुड़े नीचे फोरम भरे।
Photography सीखने के लिए क्या होना चाहिए ?
फोटोग्राफी सीखने के लिए आपको सिर्फ 10 वी और 12 वी पास होना चाहिए अगर आप इन दोनों मेसे किसी मे भी फ़ेल हो तो आपको मैंने बताए संस्थायो मे एड्मिशन मिलना मुश्किल है।
Photography सीखने के लिए camera होना जरूरी है ?
जी हाँ बिना कमेरा के आप फॉटोग्राफर बन नहीं पाओगे और नाही फोटोग्राफी सीख पाओगे।