अब रहिए डेली अपडेटेड हमारे Google News पे: Follow Now!

Tata Neu [App] क्या है और इससे क्या कर सकते है?

इस आर्टिकल मे क्या है Tata Neu App, इसको कैसे download करे, किसका है ये App, इससे क्या कर सकते है ये सारी जानकारी देखेंगे।

Tata Neu [App] क्या है और इससे क्या कर सकते है?
Tata Neu [App] क्या है और इससे क्या कर सकते है?

Tata Neu app क्या है ? – What is Tata Neu in Hindi

दोस्तो इन कुछ दिनो मे आपने टीवी, मोबाइल पर टाटा Neu के बारे मे विज्ञापन देखा होगा। लेकिन ठीक से देखनेपर भी वो समझ नहीं आता है लेकिन यही हम आपको बताएँगे।

Tata Neu ये एक rewarding अनुभव को बढ़ाने वाला app है जो आपको rewards देता है जब आप कुछ उस app के services को खरीद लेते है।

इसमे कई सारी categories है जिसमे आप इनकी सेवाए को खरीद सकते हो और खरीदने पर आपको ये अप्प रिवार्ड देता है हम आगे categories भी देखेंगे।

रिवार्ड के स्वरूप मे ये आपको Coins देगा इन कोइन्स को Neu कोइन्स नाम दिया गया है। जब भी आप कोई वस्तु या कोई सेवाए जो ये Tata Neu app दे रहा है खरीद लेते हो तो आपको वस्तु के हिसाब से Neu Coins मिलेगे।

अब मुख्य बात ये है की 1 Neu coins यानि 1 रुपया [1 Neu Coin = 1 Rs] यही नहीं तो आप neu coins के अलावा offers भी मिल सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे की इन Neu coins का क्या फायदा हो सकता है तो इसका फायदा ये है की जब आप app पर कुछ भी खरीदोगे तो उस समय वस्तु की कीमत कम करने मे ये काम आएंगे।

कोनसी services देता है ये app ?

वैसे अगर कहा जाए तो कई सारी डिजिटल सेवाए आपको इस app से मिलेगी।

सबसे पहले तो आप यहासे ऑनलाइन shopping कर सकते हो Tata की enterprise कंपनी Croma से आप ऑनलाइन Electronics चीजे खरीद सकते हो। इसके साथ beauty प्रोडक्टस, grocery, फ़ैशन, luxury jewellery और medicines खरीद सकते हो।

यहापर आप होटेल्स बूक करना, फ्लाइट बूकिंग, बस बूकिंग आदि भी कर सकते है।

इस Tata Neu app पर आपको ऑनलाइन बैंकिंग भी सुविधा मिलती है। जैसे PhonePe, GooglePay से आप UPI के माध्यम से पैसे को भारत मे कहिपर भी भेज सकते हो वैसे ही यहापर भी कर सकते हो। Scan & Pay करो या किसी का bill भरो ।

Finance सेवा जैसे लोन लेना, insurance खरीद ना ये भी यहापर है।

इसे कैसे download करे और कैसे रजिस्टर करे ?

इस app को आप Play स्टोर से आसनीसे download कर सकते है। ये आपको सीधा playstore तक लेजाएगा जहासे आप safely ले सकते हो।

Download होने के बाद इसको रजिस्टर करना बहुत आसान है सबसे पहले तो आपको आपका मोबाइल नंबर डालना है। आगे उस नंबर पर OTP आएगा जो आपके नंबर verify करेगा वेरीफ़ी होने के बाद आपको आपका नाम, email डालना है बस हो गया रजिस्ट्रेशन।

निष्कर्ष – The conclusion

तो आपने देखा की क्या है Tata Neu और app, इसमे हम क्या क्या कर सकते है, कैसे download करना है और बाकी जानकारी आशा करता हु आपको समझ आया होगा नही फिरसे पढ़िये और सवाल हो तो कमेंट जरूर कीजिये।

Tata Neu application को कहासे download करे ?

बहोत आसान है आपको टाटा Neu app को download करने के लिए आपको सिर्फ Play store पर जाना है और सर्च करके download करना है।

दोस्तो क्या आप ऐसे ही जानकारी पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ाना चाहते है तो अभी नीचे फॉर्म भरकर फ्री में कम्युनिटी जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top