Telegram Meetings: १००० दर्शको के साथ कीजिये फ्री में वीडियो मीटिंग्स

जी हां दोस्तों आपने सही सुना, आ गया है Telegram meetings जो आपको १००० दर्शको के साथ वीडियो मीटिंग करेगा बिलकुल फ्री में। टेलीग्राम का नया अपडेट आया है जिसमे आप अब कई सारे लोगो से साथ मीटिंग्स कर सकते बिलकुल गूगल मीट और Zoom की तरह।

आज के इस टेक्नोलॉजी एंड नीड्स में हम यही देखने वाले है की कैसे आप टेलीग्राम मीट से वीडियो मीटिंग्स ले पाओगे, कितनी दर्शको की लिमिट होगी, कितनी देर तक मीटिंग को ले पाओगे और बाकि अन्य सवाल।

Telegram Meetings: १००० दर्शको के साथ कीजिये फ्री में वीडियो मीटिंग्स
Telegram Meetings: १००० दर्शको के साथ कीजिये फ्री में वीडियो मीटिंग्स

Table of Contents

क्यों ख़ास है टेलीग्राम मीटिंग्स

अगर इसके फीचर्स यानी विशेषताएं के बारे में बताया जाये तो बोहोत सारी है।

सबसे पहले तो ये की इसमें आप १००० दर्शकों [viewers] को शामिल किया जा सकता है।

इन वीडियो मीटिंग्स को आप record भी कर सकते हो और इसे स्पीड को कम ज्यादा करके भी देख सकते हो।

टेलीग्राम ऍप ने अपने टेलीग्राम मीटिंग्स में screen sharing के ऑप्शन को भी अपडेट किया है।

इन १००० दशकों में से कोई भी ३० दर्शक अपना camera और screen को share यानी broadcast कर सकते है जो बाकि १००० लोगो को दिखेंगे।

टेलीग्राम ये भी कहता है की इस दर्शकों की लिमिट को हम आगे बढ़ाने वाले है जब लोग टेलीग्राम मीटिंग इस्तेमाल करने लगेंगे।

गूगल मीट में तो सिर्फ १०० दर्शको के साथ सिर्फ १ घंटे तक ही वीडियो मीटिंग हो पाती है लेकिन यहाँ नहीं आप १ घंटे से ज्यादा ले सकते है।

टेलीग्राम मीटिंग्स में chat messages को भी लाया है जिसमे दर्शक वीडियो मीटिंग्स के साथ साथ messages को भी भेज सकते है।

एक ख़ास बात ये है की मीटिंग्स में आप वीडियो messages को भी भेज सकते हो जो होंगे तो मैसेज पर वीडियो के फॉर्म में।

टेलीग्राम में वीडियो मीटिंग्स कैसे करे

  1. सबसे पहले तो आपको टेलीग्राम के ऍप को अपडेट करना होगा ताकि ये सारी updates डाउनलोड हो सके।
  2. अपडेट करने के बाद आपको Voice chat को create यानी बनाना होगा।
  3. Voice chat को तैयार करने के लिए आपको टेलीग्राम के Menu में आकर New group को क्रिएट करना होगा।
  4. अब आप नए ग्रुप में जिनके साथ वीडियो मीटिंग करनी है उनको Add कर लीजिये या फिर उन दर्शकों को नए ग्रुप की लिंक भेजकर Join कीजिये।
  5. अब आप मीटिंग को क्रिएट कर सकते हो बनाये हुए ग्रुप में आकर आपको ग्रुप के आइकॉन पर क्लिक करना है। ऊपर दाये बाजु में चाट का बटन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करके आप वीडियो मीटिंग्स क्रिएट कर सकते हो।

निष्कर्ष

तो कुछ इस तरह से आप टेलीग्राम पर वीडियो मीटिंग्स को बिलकुल मुफ्त में ले सकते हो वो भो १००० दर्शकों के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top