गूगल फॉर्म्स क्या है? गूगल फॉर्म्स में फ्री फॉर्म कैसे बनाये
अभी कम्युनिटी से फ्री में जुड़े !
दोस्तों क्या आप अपने लिए फ्री में फॉर्म बनाना चाहते हो पर पता नहीं कैसे बनाते है। क्या अपने कभी गूगल फॉर्म्स के बारे में सुना है हां शायद कुछ लोगो ने सुना भी होगा और इस्तेमाल भी किया होगा। लेकिन कुछ लोग नहीं जानते होंगे और उन लोगो के लिए आज में इस आर्टिकल में आपको गूगल फॉर्म्स क्या है और इससे कैसे फॉर्म बनाया जाता है ये बताने वाला हु।
क्या आप लोगो से फीडबैक लेना चाहते हो, क्या आप सर्वे फॉर्म से सर्वे लेना चाहते हो। किसी काम के लिए लोगो से उनकी जानकारी लेना चाहते हो। या फिर स्टूडेंट्स के लिए quiz लेना चाहते हो अगर हां तो गूगल फॉर्म्स आपके लिए ही है। ये सारी चीज़े और कई सारे चीज़े आप गूगल फॉर्म्स की मदत से कर सकते हो। ना आपको कोई कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की जानकारी होनी चाहिए ना कोई टेक्निकल जानकारी बस अंग्रेजी पढ़ना और समझना आना चाहिए।
गूगल फॉर्म्स को हर कोई यूज़ कर सकता है चाहे आप स्टूडेंट हो, बिजनेसमैन हो, लड़की हो, टीचर हो और कोई हो ये सब इस्तेमाल कर आप अपना काम पूरा कर सकते हो। तो चलिए देखते है गूगल फॉर्म्स को।
गूगल फॉर्म्स क्या है?
दोस्तों वैसे तो नाम से ही आप समझ गए होंगे की ये फॉर्म बना सकता है। जी हां ये एक वेबसाइट और ऍप है जिसे ओपन कर आप अपने लिए फॉर्म बना सकते हो। गूगल फॉर्म्स ये गूगल बनाया हुवा ऑनलाइन टूल है जो आपको कई तरह के फॉर्म को बनाने की अनुमति देता है।
गूगल फॉर्म्स २००८ में हुवी थी जिसमे सिर्फ शीट्स की प्रणाली थी पर दो साल बाद फॉर्म्स मार्किट में आया।
गूगल फॉर्म्स में फॉर्म बनाने के लिए क्या आवश्यकता है
- लैपटॉप, कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- आपका Gmail अकाउंट
- ऍप या वेबसाइट
गूगल फॉर्म्स के फायदे
- दोस्तों वैसे तो बोहोत सारे फायदे है फॉर्म्स जो में अभी निचे बताऊंगा।
- बिना प्रोग्रामिंग किये फॉर्म को बना सकते है।
- थीम को चुनकर लगा सकते है और हैडर में इमेज भी लगा सकते है।
- कई प्रकार के सवाल को बना सकते है जैसे [multiple choice questions, short और paragraph answer, चेकबॉक्स, फाइल अपलोड,आदि]
- तारीख और समय तय कर सकते है।
- इमेजस भी लगा सकते है।
- प्रतिक्रियाओं को ईमेल पर और जहा फॉर्म तैयार किया वही देख सकते है।
- सारांश चार्ट और टेक्स्ट प्रतिक्रियाएं देख सकते है।
- फॉर्म की शॉर्ट लिंक बनाकर किसीको भी भेज सकते है।
- वेबसाइट पर एम्बेड यानी लगा सकते है।
- सहयोगियों को ऐड कर सकते है ताकि वो भी फॉर्म को बना सके।
गूगल फॉर्म्स में फॉर्म बनाने के स्टेप्स
- सबसे पहले ऊपर जो आवश्यकता बताई उसे एक बार निश्चित कर लीजिये ताकि बनाते समय कोई संकट ना आये।
- गूगल पर सर्च करना है “गूगल फॉर्म्स” को और पहले वेबसाइट पर क्लिक करे।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको “Start a new form” में “Blank” को क्लिक करे ताकि नया फॉर्म एडिटर आ सके।
- अब आपको सारे ऑप्शंस को चेक करना होगा ताकि आपको पता चल सके की कोनसा ऑप्शन क्या करता है।
- आप जिस काम के लिए फॉर्म को बना रहे हो उसे “Untitled form” में नाम लिखना होगा।
- आप चाहे तो छोटासा “Description” यानी विवरण को भी डाल सकते हो।
- अब निचे आपके questions को ऐड करना होगा आप चाहे जितने सवालों को ऐड कर सकते हो।
- एक बार सवाल पुरे होने के बाद अब आपको “Send” बटन पर क्लिक करना है ताकि वो फॉर्म पब्लिश हो सके।
- सेंड पर क्लिक करने पर आप इस चिन्ह को (–) देखकर क्लिक करके लिंक को पा सकते हो।
- लिंक को कॉपी कर आप इसे शेयर कर सकते हो।
- वेबसाइट पर लगाने के लिए आपको “Send” बटन पर क्लिक करने के बाद इस चिन्ह को < > देखकर कोड को कॉपी कर सकते हो।
- कोड कॉपी होने के बाद अब आपके वेबसाइट में आप फॉर्म को लगा सकते हो। हम आगे देखेंगे की कैसे फॉर्म को वेबसाइट में लगाना है।
- अब प्रतिक्रियाओं को देखने के लिए आप फॉर्म एडिटर में “Responses” बटन पर क्लिक कर देख सकते हो।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हो।
निचे मैंने आपके लिए प्रैक्टिकल दिखाया है की कैसे गूगल फॉर्म को बनाते है आप चाहे तो इसे भी देखकर कर सकते हो।
वर्डप्रेस में गूगल फॉर्म को कैसे लगाए
- सबसे पहले वर्डप्रेस में log इन होना है।
- Login होने के बाद जिस पोस्ट या पेज में फॉर्म को लगाना है उसे वर्डप्रेस डैशबोर्ड से “Edit” पर क्लिक कीजिये।
- अब वो पोस्ट या पेज का एडिटर आपके सामने खुला होगा।
- जिस भी जगह पर आपको फॉर्म को लगाना है वहापर आकर Block में सर्च करना है “HTML” को और ब्लॉक को ऐड करना है।
- ब्लॉक ऐड होने के बाद अब आपको फॉर्म का कोड को कॉपी कर लेने के बाद इस “HTML block” में पेस्ट करना है।
- बस होगया अब उस पोस्ट या पेज को पब्लिश करने के बाद आप चेक करने के लिए पोस्ट को देख सकते हो।
अगर आपको पढ़कर समझ नहीं आया तो आप निचे वाला वीडियो को भी देख कर जान सकते हो।
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों आपने इस पोस्ट में सीखा की गूगल फॉर्म्स क्या है और गूगल फॉर्म्स से फ्री में फॉर्म को कैसे बनाये। आशा करता हु समझ आया होगा अगर नहीं तो एकबार फिरसे पढ़िए।
अभी हमारे कम्युनिटी से फ्री में जुड़ने के लिए निचे वाला फॉर्म भरिये और फ्री में ज्ञान पाए।
अभी कम्युनिटी से फ्री में जुड़े !
4 thoughts on “गूगल फॉर्म्स क्या है? गूगल फॉर्म्स में फ्री फॉर्म कैसे बनाये”