Free में domain कैसे ले 2021 में | Free domain कैसे ख़रीदे

Free domain कैसे ले [free domain kaise le], Free domain कैसे ख़रीदे, free domain kaise paye, free me domain kaise kharide, hosting ke saath free me domain le, free subdomain kaise le, free me domain lene ke tarike…

हेलो दोस्तों आ चूका हु में फिरसे एक बार कुछ धमाके दार चीज़ लेके। ये चीज़ जो भी होगी आपके लिए नयी और अच्छी होगी। दोस्तों आज के इस वेब ज्ञान के आर्टिकल में आपको फ्री में डोमेन कैसे पाए इसके बारे में बताने वाला हु तो बने रहे अंत तक।

Free-में-domain-कैसे-ले-2021-में-Free-domain-कैसे-ख़रीदे-spaceinhindi
Free-में-domain-कैसे-ले-2021-में-Free-domain-कैसे-ख़रीदे-spaceinhindi

किसी भी नए ब्लॉगर को अपनी वेबसाइट स्टार्ट करने के लिए उसे पहले फ्री डोमेन के साथ ही करनी चाहिए ताकि उसके डोमेन के पैसे बच सके। और बिना किसी डोमेन के हम अपनी वेबसाइट भी नहीं बना सकते। वेबसाइट बनाने के लिए हम जानते है की सबसे महत्त्व पूर्ण चीज़े कोनसी है domain और hosting। आज के इस आर्टिकल में में आपको होस्टिंग के साथ फ्री में डोमेन कैसे पाए और फ्री में कुछ डोमेन्स और subdomains कैसे ले ये बताऊंगा। तो चलिए एक एक कर….

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हो की डोमेन क्या होते है? कैसे काम करते है डोमेन्स के प्रकार और सही डोमेन कैसे चुने पूरी जानकारी तो आप यहाँ क्लिक करके जान सकते हो।

Free में domain कैसे ले 2021 में – Free domain कैसे ख़रीदे

  • होस्टिंग के साथ फ्री डोमेन ले – hosting ke saath free domain
  • फ्री में डोमेन पाने का दूसरा तरीका – Freenom.com
  • फ्री में subdomains को ले – free me subdomains le

होस्टिंग के साथ फ्री डोमेन ले – hosting ke saath free domain

सोचो होस्टिंग के साथ ही फ्री में डोमेन मिल रहा है तो क्यों न ले वो होस्टिंग। जैसे की मैंने आपको पहले बताया की वेबसाइट के लिए दो चीज़े लगती है domain और hosting। और अगर हमे सस्ती होस्टिंग के साथ टॉप लेवल का डोमेन भी फ्री में मिल रहा हो इससे अच्छी बात हो ही नहीं सकती। तो आज में आपको कैसे और कहासे होस्टिंग के साथ फ्री में डोमेन ख़रीदे इसके बारे में बताता हु।

दोस्तों अपने Bluehost के बारे में तो सुना ही होगा जो वेब होस्टिंग की लोकप्रिय कंपनी है। जी हां हम ब्लूहोस्ट से ही फ्री में डोमेन लेने वाले है। ब्लूहोस्ट एक अच्छी और डिस्काउंटेड होस्टिंग कंपनी है जिनके सारे प्लान में आपको फ्री में डोमेन तो मिल ही जायेगा। और खुद wordpress भी ब्लूहोस्ट को लेने की सलाह देता है।

ब्लूहोस्ट से फ्री में डोमेन लेने के स्टेप्स – free domain bluehost se

अब हम देखते है की कैसे हम ब्लूहोस्ट से सस्ता प्लान लेके डोमेन को फ्री में पाए।

  • दोस्तों ब्लूहोस्ट के मुख्य ३ प्लान है जिसमे पहला wordpress hosting दूसरा shared hosting और तीसरा e-commerce hosting है।
  • जिसमे से आप पहला या दूसरा कोई भी ले सकते हो। क्युकी दोनों भी same कीमत में है पर मेरे सलाह से आप पहला यानी वर्डप्रेस होस्टिंग वाला ही ले।
  • अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है ताकि आप होस्टिंग लेने के लिए ब्लूहोस्ट तक पहुंच सके।
  • आपको Get Started पर क्लिक करना ताकि आप प्लान्स के पेज पर पहुंच सके।
  • अब आपको Basic प्लान दिखाई देगा जो १७५Rs/Mo होगा उसे select लेना है।
  • आगे आपके सामने आपका फ्री डोमेन लेने के लिए पेज आ जायेगा जिसपर आपको आप जो डोमेन लेना चाहते हो वो Create new domain में डालना है।
  • अगर वो डोमेन अवेलेबल होगा तो आपको मिल जायेगा आगे आपको Sign Up करना है। आपकी सारी डिटेल्स डालकर आपको निचे फोटो में दिए गए ऑप्शंस को unselect करना है ताकि आपको डिस्काउंट मिल सके।
  • पेमेंट्स डिटेल्स को डालकर अब आपको Submit बटन पर क्लिक करके आपको फ्री डोमेन मिल जायेगा वो भी होस्टिंग के साथ के साथ।
होस्टिंग के साथ फ्री डोमेन ले - hosting ke saath free domain
होस्टिंग के साथ फ्री डोमेन ले – hosting ke saath free domain

इस फोटो पर क्लिक कर आप होस्टिंग के साथ फ्री में डोमेन को ले सकते है और अपनी वेबसाइट WordPress में बना सकते है।

get free domain with hosting bluehost in hindi
होस्टिंग के साथ फ्री में डोमेन

फ्री में डोमेन पाने का दूसरा तरीका – Freenom.com

दोस्तों अब तक हमने देखा की आप होस्टिंग के साथ फ्री में कैसे डोमेन खरीद सकते हो। अब हम देखेंगे की आप ccTLD यानी कंट्री लेवल डोमेन फ्री में कैसे ले सकते हो। Freenom ये एक वेबसाइट है जो कुछ ccTLD के डोमेन फ्री में देता है। .tk, .ml, .ga, .cf, .gq ये कुछ डोमेन्स है जो Freenom से आप १ साल के लिए बिलकुल फ्री में ले सकते हो।

Freenom से फ्री डोमेन लेने के स्टेप्स

  • सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके उस साइट पर पहुंच जायेगे।
  • पहुंचने के बाद आपको वेबसाइट के सर्च बार में आपको जो डोमेन चाहिए वो डालकर Check Availability पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद अगर वो अवेलेबल होंगे तो आपको तो वो आपको दिखाई देंगे।
  • अब आपको उसे फ्री में १ साल तक लेने के लिए Get it now पर क्लिक करना है।
  • आगे Sign Up करने के बाद वो डोमेन्स आपके हो जायेंगे।

ध्यान दें :- कभी कभी freenom वेबसाइट की कुछ प्रॉब्लम की वजह से आप किसी भी डोमेन को खरीद नहीं सकते।

फ्री में subdomains को ले – free me subdomains le

दोस्तों आप फ्री में subdomains को भी लेकर अपनी वेबसाइट चला सकते हो। और ये सब्डोमैन वाले वेबसाइट रैंक भी होते है। दोस्तों फ्री subdomains आपको बोहोत्से वेबसाइट देंगे जैसे Blogger.com, wordpress.com और अन्य।

blogger.com से फ्री subdomain कैसे ले –

  • दोस्तों आप सभी लोग जानते हो होंगे की blogger.com क्या है। Blogger जो Google ने फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए बनाया है जो आपको वेबसाइट के साथ फ्री में डोमेन और होस्टिंग भी देता है।
  • सबसे पहले blogger.com पर आप जाओगे।
  • किसी भी एक gmail से Log in करने के बाद आपको आपके ब्लॉग का नाम डालना होगा।
  • Next करने बाद आपको अब वेबसाइट एड्रेस टाइप करना होगा यानी Subdomain डालना होगा।
  • अब आपको सेव करना है और आपको सब्डोमैन मिल गया।
  • ये blogspot वाला डोमेन आपको लाइफटाइम फ्री मिलेगा।

कुछ इसी स्टेप्स से आप wordpress.com पर भी फ्री में डोमेन ले सकते हो।

अंतिम शब्द – antim shabd

दोस्तों आशा करता हु की आपको फ्री में डोमेन को कैसे ख़रीदे ये समझ आया होगा। अगर आपके पास भी और कोई तरीका है जिससे आप डोमेन ले सकते हो तो अभी हमे कमेंट कीजिये।

और ऐसेही आर्टिकल्स के लिए अभी हमारे कम्युनिटी से जुड़े और फ्री में ज्ञान पाए। जुड़ने के लिए निचे फॉर्म भरे।

9 thoughts on “Free में domain कैसे ले 2021 में | Free domain कैसे ख़रीदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top