एक मोबाइल में दो [dual] Apps कैसे चलाये | How to add dual apps in mobile Hindi

हेलो दोस्तों कई लोगो को ये सवाल आता होगा की क्या हम एक मोबाइल में एक ऍप को दो बार चला सकते है। क्या हम एक मोबाइल में दो [dual] Apps को चला सकते है। इसका सीधा जवाब है हां भाई चला सकते है दो ऍप्स को एक मोबाइल में।

पर कैसे ये कैसे हो सकता है दोस्तों एक बात बता दू इस तकनिकी दुनिया में सब कुछ संभव है फिर ये तो छोटीसी बात है। जिस तरह हम अगर एक ऍप को स्मार्टफोन में चला सकते है तो उसी ऍप को उसी फ़ोन में दो बार भी चला सकते है।

एक मोबाइल में दो [dual] Apps कैसे चलाये | How to add dual apps in mobile Hindi
एक मोबाइल में दो [dual] Apps कैसे चलाये | How to add dual apps in mobile Hindi

दोस्तों कई लोगो के घरमे एक ही मोबाइल होता है और मोबाइल को इस्तेमाल करने वाले अनेक होते है। इसके चलते एक मोबाइल में आपको कई सारे ऍप जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram, आदि ऍप्स को डबल चलना पड़ता है ताकि सब अपने अपने एकाउंट्स को चला सके। या फिर किसी और कारण से भी आपको दो बार ऍप को इनस्टॉल करना पड़ता है लेकिन सवाल ये है की इन्हे कैसे इनस्टॉल करते है।

तो चलिए हम आज इस सवाल को सुलझा देते है। आजकल बोहोत लोगो के पास Xiomi, Realme, Vivo इस जैसे फ़ोन ज्यादा इस्तेमाल होते है तो हम इन सारे फ़ोन में कैसे हम एक ऍप को डबल या दो बार चलाते है ये देखते है।

पर दोस्तों शुरू करने से पहले अगर आप ऐसेही जानकारी और सवालों को दूर करना चाहते हो तो अभी हमारे कम्युनिटी से फ्री में जुड़ सकते है। मौका है चौका मार दो नहीं तो हाथ से छूठ जायेगा।

Subscribe to our newsletter!

[newsletter_form type=”minimal”]

Dual [ दो ] ऍप्स क्या होता है

दोस्तों बोहोत आसान है dual ये अंग्रेजी यानी इंग्लिश शब्द है जिसका मतलब होता है दो। नंबर में दो यानी “२” ये होता है।

अब आप समझ गए होंगे की ड्यूल ऍप्स क्या है यानी एक स्मार्टफोन में एक ऍप को दो बार इनस्टॉल करके दो अलग अलग एकाउंट्स में चलाना यानी dual ऍप्स।
WhatsApp, Facebook और अन्य ऍप्स को दो बार चला सकते है।

Realme फ़ोन में dual ऍप्स कैसे चलाये

१. दोस्तों अगर आपके पास realme के स्मार्ट फ़ोन्स है तो आपको इसे फॉलो करना चाहिए। Realme स्मार्ट फ़ोन में ड्यूल ऍप्स को इनस्टॉल करना बोहोत ही आसान है चलिए देखते है।

२. सबसे पहले आपको Realme मोबाइल लॉक ओपन कर Settings में आना है।

सबसे पहले आपको Realme मोबाइल लॉक ओपन कर Settings में आना है।
Realme फ़ोन में dual ऍप्स कैसे चलाये

३. Settings में आने के बाद अब आपको निचे आना है और App cloner नाम को ढूंढना है।

settings में आने के बाद अब आपको निचे आना है और App cloner नाम को ढूंढना है।
Realme फ़ोन में dual ऍप्स कैसे चलाये

४. अगर आपके सेटिंग्स में नाम नहीं है तो वो किसी दूसरे ऑप्शन में होगा सारे ऑप्शन चेक करने से बेहतर है की आप Settings में सर्च करे App cloner को। अब अगर App cloner सर्च होता है इसका मतलब आप ऍप को ड्यूल कर सकते हो नहीं होता है तो इसका मतलब आपके फ़ोन में वो सुविधा नहीं है। इसका भी में निचे समाधान बताऊंगा।

५. App cloner के ऊपर क्लिक करके आप उसे ओपन कर लीजिये आपको कुछ इस प्रकार की स्क्रीन दिख रही होगी।

App cloner के ऊपर क्लिक करके आप उसे ओपन कर लीजिये आपको कुछ इस प्रकार की स्क्रीन दिख रही होगी।
Realme फ़ोन में dual ऍप्स कैसे चलाये

६. अब इस स्क्रीन के ऊपर जितने ऍप्स आपको दिख रहे है उतने ही ऍप्स ड्यूल यानी दो हो सकते है और आप उसे चला सकते है।

७. अब जिस भी ऍप को आपको clone यानी डबल करना है उसके ऊपर क्लिक करके उसे On कर लीजिये।

अब जिस भी ऍप को आपको clone यानी डबल करना है उसके ऊपर क्लिक करके उसे On कर लीजिये।
Realme फ़ोन में dual ऍप्स कैसे चलाये

८. बस होगया आपका एक ऍप ड्यूल हो गया है अब आपको मेनू में आकर उसे खोजना है।

९. Uninstall यानी ऍप को डिलीट करने के लिए आप फिरसे App cloner में आकर उस ऍप को Off कर दोगे।

Redmi [Xiomi] फ़ोन में dual ऍप्स कैसे चलाये

  1. Redmi के मोबाइल में ड्यूल ऍप्स को लगाना आसान है। सबसे पहले आपको रेडमी के Settings के ऍप को ओपन करना है।
  2. अब आपको Dual apps को ढूँढना है आप चाहे तो ऊपर सर्च भी कर सकते है।
  3. Dual apps मिलने के बाद उसके ऊपर क्लिक करके ओपन कर लेना है।
  4. अब ओपन करने के बाद वहापर जितने ऍप्स आपको दिख रहे है उतने ही आप को आप क्लोन कर सकते हो।
  5. जिस ऍप को क्लोन करना है उसे On कर दीजिये और बस होगया।
  6. अब मेनू स्क्रीन पर आकर क्लोन किये हुए ऍप केलिए आपको निचे दिए गए फोटो में देखना होगा।
  7. Uninstall करने के लिए आपको उस डुप्लीकेट ऍप को क्लिक करके डिलीट कर लेना है जिस तरह से हम किसी ऍप को डिलीट करते है।

Vivo फ़ोन में dual ऍप्स कैसे चलाये

दोस्तों जिस तरह से अपने Realme के लिए देखा की कैसे किसी भी ऍप्स को डुप्लीकेट करे उसी तरीके से आप vivo के मोबाइल में भी कर सकते हो।

OnePlus फ़ोन में dual ऍप्स कैसे चलाये

  1. दोस्तों सबसे पहले तो आपको OnePlus के settings में आना है।
  2. अब सेटिंग्स में Utilities के ऑप्शन को देखकर उसे क्लिक करना है।
  3. Utilities में एक ऑप्शन होगा Parallel apps नाम से उसे क्लिक।
  4. अब जिस भी ऍप को क्लोन करना है उसे On कर लीजिये और अपने home screen पर जाकर चेक करे।
  5. डुप्लीकेट ऍप का logo या icon अलग दिख रहा होगा वही है आपका क्लोन ऍप।
  6. डुप्लीकेट ऍप को डिलीट करने के लिए आप फिरसे सेटिंग्स में आकर off कर सकते हो या होम स्क्रीन से uninstall कर सकते हो।

डुप्लीकेट ऍप किसी भी मोबाइल में कैसे चलाये

दोस्तों ऊपर हमने जो भी देखे वो उन मोबाइल कंपनी के अपने अपने ऍप क्लोनेर थे। पर अगर किसी के पास दूसरा मोबाइल हो तो वो कैसे कर सकता है।

चलिए अभी इसे देखते है हमे सबसे पहले प्ले स्टोर से डुप्लीकेट ऍप को तैयार कर सके ऐसा ऍप चाहिए होगा उस ऍप से हम दूसरे ऍप्स को क्लोन यानी डबल करेंगे।

स्टेप १

सबसे पहले आपके मोबाइल जो प्ले स्टोर है उसे आपको ओपन करना होगा। हम किसी दूसरे ऍप से क्लोन कर रहे है इसीलिए हमे उस ऍप को डाउनलोड करना होगा।

अगर आपके पास गूगल प्ले स्टोर नहीं है तो आप किसी दूसरे ऍप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हो।

स्टेप २

अब एक बार प्ले स्टोर में आने के बाद आपको सर्च बार में सर्च करना है “DualSpace lite” और उसे डाउनलोड कर लेना है। ये ऍप lite है यानी कम जगह लेता है स्टोर होने में और मोबाइल में के सारे ऍप को आप क्लोन कर सकते हो।

स्टेप ३

DualSpace lite ऍप को ओपन कर लीजिये और प्लस के साइन [ + ] पर क्लिक करे ताकि ऍप क्लोन कर सके।

स्टेप ४

अब जिस भी ऍप को क्लोन करना है उसके ऊपर tick [ right sign ] कर Clone बटन क्लिक कीजिये।

और बस होगया उस डुप्लीकेट ऍप को ओपन करने के लिए आपको फिरसे DualSpace lite ऍप में आना होगा और ऍप को ओपन करना होगा।

तो कुछ इस तरीके से आप किसी भी स्मार्ट फ़ोन में ऍप को डुप्लीकेट बना सकते हो।

निष्कर्ष

तो आपने इस आर्टिकल में सीखा की कैसे किसी भी मोबाइल में दो ऍप को कैसे चलाना है। आशा करता हु आपको समझ आया होगा अगर आपको कोई समस्या है तो आप उसे निचे कमैंट्स में मुझे पूछ सकते हो में जवाब जरूर दूंगा।

Subscribe to our newsletter!

[newsletter_form type=”minimal”]

One thought on “एक मोबाइल में दो [dual] Apps कैसे चलाये | How to add dual apps in mobile Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top