मोबाइल को कूल कैसे करे | मोबाइल को गरम होने से बचाये

Subscribe to our newsletter!

[newsletter_form type=”minimal”]

अपने मोबाइल को गरम होने से कैसे रोके, [apne mobile ko garam hone se kaise roke], मोबाइल को कूल कैसे करे, चार्जिंग के समय मोबाइल गरम हो रहा है क्या करे, मोबाइल को गरम होने से बचाये, [mobile ko garam hone se bachaye], [how to cool down your mobile in Hindi]

परिचय – Introduction

मोबाइल को कूल कैसे करे - मोबाइल को गरम होने से बचाये
मोबाइल को कूल कैसे करे – मोबाइल को गरम होने से बचाये

दोस्तों आप सबके पास तो मोबाइल या स्मार्ट फ़ोन तो होगा ही आप उसपर बोहोत कुछ कार्य करते हो। आजकल घरमे हर एक व्यक्ति के पास तो मोबाइल होता ही है। और वो ज्यादा काम मोबाइल पे करता है लेकिन दोस्तों अपने ये महसूस किया होगा की नया मोबाइल पुराना होने के बाद वो चलाते समय गरम होने लगता है।

बोहोत ऐसे कारन सकते जिससे आपका मोबाइल गरम होता रहता है। जैसे चार्जिंग के समय या फिर किसी और कारन से, तो दोस्तों आज के इस टेक आर्टिकल में हम यही देखेंगे की मोबाइल को कूल डाउन मतलब गरम से कूल कैसे कर सकते है।

किस कारणों से मोबाइल गरम होता है – reasons for heating mobile Hindi

दोस्तों मोबाइल गरम होने के कारण बोहोत से हो सकते है। किसी गेम या ऍप को १५-२० मिनिट तक चलाना और मोबाइल वार्म यानी थोड़ा गरम होना इसे गरम होना नहीं कह सकते। क्युकी हर मोबाइल कुछ गेम खेलने के बाद तो थोड़े गरम होकर कूल भी होते है।

अगर बिना किसी ऐप या गेम चलाये याफिर थोड़ी देर तक चलाकर ही आपका मोबाइल बोहोत गरम हो रहा है तो फिर कह सकते है की प्रॉब्लम हुवा है। गेम्स या ऐप को बार बार ओपन करने से आपका मोबाइल गरम हो सकते है।

मोबाइल का ब्राइटनेस ज्यादा रखने से, मोबाइल का wifi बोहोत देर तक कनेक्ट होने पर और कई ज्यादा गेम्स खेलने पर आपका मोबाइल बिलकुल गरम हो सकता है चाहे वो कितना भी महंगा क्यों न हो।

तीसरा कारन मोबाइल गरम होने का ये हो सकता है की इस्तेमाल न करने वाले ऐप आपके मोबाइल में होना। क्युकी जो ऐप आप यूज़ नहीं करते उस ऐप की मेमोरी आपके मोबाइल में जगह लेती है जिससे मेमोरी भी जाती है मोबाइल गरम हो होने के चान्सेस बढ़ सकते है।

चौथा कारण ज्यादा मोबाइल कैमरा को इस्तेमाल करना हो सकता है। क्युकी जब किसी मोबाइल का कैमरा ओपन करते हो तब आपका मोबाइल ब्राइटनेस को स्वचालित बढ़ाता है। और इसीलिए मोबाइल गरम होसकता है।

आपका मोबाइल कई बार सूर्य किरण [sunlight] में आता है तो इस कारण से भी मोबाइल गरम होसकता है।

कभी कभी मोबाइल पुराना हो जाने पर धीरे धीरे चलने लगता है तो इस कंडीशन अगर आप मोबाइल यूज़ करते हो या फिर धीरे चलने पर आप जल्दी से गतिविधि करते हो तब तो मोबाइल गरम होता ही है।

अपने निरीक्षण किया होगा कभी कभी मोबाइल चार्जिंग को लगाने पर भी गरम होता है। इसे हम आगे चर्चा करेंगे।

wifi और bluetooth भी मोबाइल गरम होने का कारन हो सकते है।

तो ये थे आपका मोबाइल गरम होने के कुछ कारन दोस्तों आपका मोबाइल गरम हो रहा है और अगर आप उसको नजरअंदाज कर रहे हो तो ये आप सही नहीं कर रहे हो अभी में निचे इस करने से मोबाइल को कैसे कूल डाउन करे ये बताने वाला हु।

मोबाइल को कैसे कूल करे – How to cool mobile Hindi

सबसे पहले आपको ब्राइटनेस को ऑटो मोड पर रखना है ताकि आप बहार जाने के बाद भी आपको मोबाइल स्क्रीन सही से दिखे। दोस्तों ऑटो ब्राइटनेस ऑप्शन ही इसीलिए है की आप ज्यादा ब्राइटनेस न करो और आपका मोबाइल गरम न हो।

  • wifi को ज्यादा देर तक कनेक्ट करके ना रखे जितनी देर चाहिए उतनी देर ही कनेक्ट करे बाद में डिसकनेक्ट कर सकते हो।
  • बिना किसी काम के ऐप को मोबाइल में ना रखे।
  • मोबाइल के कैमरा को जब चाहिए तभी इस्तेमाल करे।
  • आपके मोबाइल काम से काम सूर्य किरणे ले जाने की सोचे या फिर मोबाइल को सूर्य किरणों में ज्यादा देर तक इस्तेमाल न करे।
  • ऐप या गेम को यूज़ करने के बाद बैकग्राउंड से निकाल दे।
  • जो ऐप आप यूज़ करते हो उसे हमेशा अपडेट करते रहे। ताकि बग्स और एर्रोर्स [errors] नहीं रहे।
  • चार्जिंग करने से पहले मोबाइल को एयरोप्लेन मोड पर रखे या स्विच ऑफ करे। पीछे वाला मोबाइल केस निकाल कर भी चार्जिंग कर सकते हो। और ८० – ९० % तक ही चार्जिंग करे ज्यादा न करे।

१५ वेबसाइट खाली समय में इस्तेमाल करे और पैसे कमाए

वर्डप्रेस क्या है? कैसे इस्तेमाल करे जाने क्लिक करे

ये चीज़े भी करे ताकि मोबाइल गरम न हो सके – things to do

  • अपने मोबाइल और ऐप को अपडेट रखे।
  • कोई भी ऐप जो CPU को कूल करता हो ऐसे ना इस्तेमाल करे। इससे मोबाइल तो ठंडा होता है पर कुछ देर के लिए ही।
  • हैवी फंक्शन्स मोबाइल में ऑन न रखे।
  • हफ्ते में सिर्फ एक बार ही मोबाइल के कैश [cache] को हटाए चाहे तो कोई ऐप भी इस्तेमाल कर सकते हो।
  • ज्यादा देर तक wifi और bluetooth को ऑन न रखे।
  • एंड्राइड फ़ोन में एंटीवायरस को यूज़ करे।
  • गेम खेलने में ब्रेक ले।
  • अगर मोबाइल गरम हो रहा है तो पीछे वाला केस को निकल सकते हो।
  • चार्जिंग के समय मोबाइल गरम हो रहा है तो चार्जर और केबल को बदले।
  • चार्जिंग के समय कभी भी मोबाइल का इस्तेमाल ना करे उससे ज्यादा गरम होता है।

निष्कर्ष – Conclusion

तो ये थे कुछ चीज़े जो आपको अपने मोबाइल में करनी चाहिए ताकि मोबाइल गरम न हो और हर समय कूल रह सके। कैसे लगे आपको अगर आपके पास भी कोई और उपाय है तो हमे कमेंट करे हम आपके भी विचार लिस्ट करेंगे।

ऐसे ही टेक ज्ञान पाने के लिए अभी हमारे कम्युनिटी से जुड़े निचे दिया गया फॉर्म में चालू ईमेल डालके अपने ईमेल में इनफार्मेशन पाए।

Subscribe to our newsletter!

[newsletter_form type=”minimal”]

4 thoughts on “मोबाइल को कूल कैसे करे | मोबाइल को गरम होने से बचाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top