Mobile-में-space-कैसे-बनाये-Mobile-में-storage-कैसे-बढ़ाये-spaceinhindi

Mobile में space कैसे बनाये | Mobile में storage कैसे बढ़ाये

Mobile में space कैसे बनाये [mobile me space kaise banaye], Mobile में storage कैसे बढ़ाये [mobile me storage kaise badhaye], मोबाइल में जगह खाली कैसे करे, Mobile में space full होने के कारण…

हेलो दोस्तों आ चूका हु में आपके लिए ये धमाके दार टॉपिक लेके। अपने मोबाइल में हमे space की या storage की बोहोत प्रॉब्लम आती है। किसी न किसी वजह से आपके मोबाइल की space यानी internal storage पूरी भर जाती है। इसके बोहोत ऐसे कारण हो सकते जो हम इस टेक्नोलॉजी नीड के आर्टिकल में डिसकस करने वाले है। सिर्फ यही नहीं हम इस internal space को खाली कैसे करे यानी मोबाइल में space कैसे बनाये। और कुछ बाते जो आपको मोबाइल internal storage के लिए ध्यान रखनी चाहिए। तो चलिए देखते है एक एक कर।

Mobile में space कैसे बनाये | Mobile में storage कैसे बढ़ाये
Mobile में space कैसे बनाये | Mobile में storage कैसे बढ़ाये

मोबाइल में space भरने के बोहोत कारन हो सकते है। किसी बड़े साइज वाले app और game को मोबाइल में रखना और कही सारे। लेकिन उससे पहले में हमेशा कीतरह बाते कहना चाहूंगा अभी निचे वाला फॉर्म भरके हमारे कम्युनिटी से जुड़ जाये और अपने ईमेल पर नया ज्ञान सीखे

Subscribe to our newsletter!

[newsletter_form type=”minimal”]

Mobile में space full होने के कारण – space full hone ke karan

  • कम internal memory वाले मोबाइल होना |
  • space फुल होने का कारन आपके मोबाइल में इस्तेमाल न करने वाले ऐप और गेम्स का होना हो सकता है।
  • वही तीसरा कारण मोबाइल में के ऐप्स और गेम्स को अपडेट करना भी होसकता है। अब आप कहोगे अपडेट करना तो जरुरी है पर संबधित हम आगे देखेंगे।
  • मोबाइल में cache files का होना भी कारन हो सकता है।
  • कुछ ऐप्स की साइज यानी स्टोरेज ज्यादा होने के कारन मोबाइल में space full हो सकती है।
  • मोबाइल कंपनी के ऐप्स होना भी storage भरने का कारन है।
  • High quality वीडियोस और मूवीज मोबाइल।
  • High quality फोटोज से भी space भर सकती है।

कम internal memory वाले मोबाइल होना

दोस्तों कई बार क्या होता है की हम कम पैसे होने के कारन कम internal memory वाला मोबाइल खरीद लेते है। जिसमें कम space होता है जैसे ८, १२, १६ GB ही होता है। जिससे आपके मोबाइल के space जल्दी ही भर जाती है। कुछ ऐप्स, गेम्स, वीडियोस और फोटोज लेने पर ही space की प्रॉब्लम हमे मोबाइल में देखने को मिलती है।

इस कम इंटरनल मेमोरी वाले मोबाइल में मोबाइल की तरफ से भी उनके ऐप्स आते है जो कम से कम ४,५ GB तक तो होते ही है। और अब बचती है सिर्फ आधी space जो हमारे कारण भर जाती है।

अब ऐसी में क्या करे इसका भी solution है मेरे पास जो में अभी आपको बताने वाला हु। ऐसे में आपको मोबाइल के लिए external memory card खरीद लें चाहिएExternal memory card एक मेमोरी chip होती है जो किसी भी डिजिटल फाइल्स को स्टोर यानी भरने के काम करती है। आपको memory card कई बड़े साइज के मिल जायेगे जैसे २ से लेकर १२८ GB तक।

बड़े लोकप्रिय मेमोरी कार्ड कम्पनीज जैसे Sandisk, HP, Samsung इनके आप खरी सकते हो। आप चाहे Flipkart और Amazon से भी ले सकते हो।

मोबाइल में इस्तेमाल न करने वाले ऐप्स होना

दोस्तों इसका सीधा समाधान है की आप वही ऐप्स का इस्तेमाल करे जो आपको जरुरी है। बाकि ऐप्स और गेम्स का उपयोग न करें ताकि आपकी space बचा सके।

ऐप्स और गेम्स को अपडेट करने से space कम होना

दोस्तों आप जो भी ऐप्स इस्तेमाल करते हो उन सबको updates तो आते ही है। उसी ऐप को update कीजिये जो आप हर टाइम इस्तेमाल करते हो जैसे पेमेंट्स ऍप्स। और जो ऐप आप यूज़ तो करते हो पर बहुत कम तो उसे अपडेट न करे तभी करे जब आपको करने की जरुरत हो।

मोबाइल में cache files का होना – mobile me cache files hona

दोस्तों आप शायद cache फाइल्स क्या होती है इसके बारे में जानते नहीं होंगे तो में बतात हु। Cache files ये आपके मोबाइल में के ऐप्स, गेम्स और वेब साइट्स की वजह से आती है। ये कुछ फाइल्स होती है जो ऐप्स और वेब साइट्स को बार बार तेजी से ओपन करने के लिए मोबाइल तैयार होती है जिससे किसी भी एप्लीकेशन को ओपन करने टाइम कम हो जाता है। ये अच्छी बात तो है पर ये आपके मोबाइल का space लेता है। और इस कारन से space जल्दी ही कम हो जाती है

अब cache निकलने के लिए हमे क्या करना चाहिए। दोस्तों आप चाहे तो इसे मैन्युअली भी अपने फाइल मैनेजर में जाकर इन फाइल्स को डिलीट कर सकते हो। या फिर किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी इन्हे डिलीट कर सकते हो। में निचे कुछ ऐप्स देता हु जिसे आप यूज़ कर सकते हो।

Cache डिलीट करने के लिए ऐप्स – cache ke liye apps

  • Norton Clean
  • CCleaner
  • AVG Cleaner
  • Files by Google
  • Phone Cleaner
  • GO Speed

ये ऐप्स यूज़ कर आप एक क्लिक में cache data को डिलीट कर सकते हो। और अपनी space को बढ़ा सकते हो।

ऐप्स की साइज यानी स्टोरेज ज्यादा होने के कारन मोबाइल में space भर सकती है

दोस्तों बोहोत ऐसे ऐप्स और गेम्स आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते हो जो साइज में यानी मेमोरी में ज्यादा होते है जिन्हे ज्यादा स्टोरेज लगती है। इन कारन की वजह से space आसानीसे भर जाती है। तो अब इसके लिए क्या करे इसके लिए आपको lite ऐप्स को यूज़ करना चाहिये।

जैसे Instagram, Facebook और अन्य आप है जो बोहोत space लेते है जिनके लिए आपको lite ऐप्स को यूज़ करना चाहिए। सोशल मीडिया के जो ऐप्स है वो ज्यादा space लेते है तो सारे को अलग अलग इनस्टॉल करने से अच्छा है की आप एक ही ऐप यूज़ करो जो सारे सोशल मीडिया को हैंडल करता हो। में निचे कुछ नाम दे रहा हु आप उन्हें इस्तेमाल कर सकते हो।

All in one social media ऐप्स

  • Appso, all social media in one app, SMS, Cats, IM
  • All in one social media and social network app
  • 4 in 1-Social media

मोबाइल कंपनी के ऐप्स होना भी storage भरने का कारन

दोस्तों आप कोनसे भी कंपनी का मोबाइल लो आपको मोबाइल में कंपनी के ऐप्स मिलेंगे ही मिलेंगे जो आपकी इंटरनल स्पेस का २५ % हिस्सा लेते है। अब इनमे से कुछ एप्स important होते है जैसे Settings, Themes, फाइल मैनेजर, फोटोज या गैलरी और अन्य जो हम इस्तेमाल भी करते है। पर कुछ होते है जो किसी भी काम के नहीं होते तो उनके लिए क्या करे अब उन्हें डिलीट भी नहीं कर सकते क्युकी वि परमेनन्ट होते है।

इन ऐप्स के लिए आपको settings में जाकर उन्हें पूरा Data क्लियर करके Force Stop करना है ताकि वो space ना ले सके।

ये बाते भी ध्यान रखे ताकि मोबाइल में जगह खाली रह सके

  • Cache क्लीनर का यूज़ करे।
  • डबल फोटोज को डिलीट कर दे।
  • एक्सटर्नल मेमोरी का उसे करे।
  • ऐप्स के बदले वेब साइट्स का इस्तेमाल करे।
  • महीने में दो तीन बार ऍप्स के cache को डिलीट करे।
  • यूट्यूब को ज्यादा देखते हो तो हफ्ते में उसके cache को डिलीट करे।
  • वेब ब्राउज़र के history को डिलीट करते रहे।

तो ये कुछ बाते जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए ताकि मोबाइल में space और storage कमी न हो।

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आपने इस आर्टिकल में समझा की अगर आपके मोबाइल की space भर रही है तो आप किस तरह से उसे खाली कर सकते हो। अपने सभी कारन और उनके लिए क्या करना चाहिए ये भी जाना आशा करता हु आपको अच्छे लगे होंगे। अगर आपके पास भी कोई तरीका है तो आप उसे हमे कमैंट्स में बता सकते है।

और इसी तरह और जानकारी के लिए जैसे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, टेक्नोलॉजी एंड वेबसाइट ज्ञान के लिए निचे दिया गया फॉर्म भरके हमारे कम्युनिटी से जुड़ जाये।

Subscribe to our newsletter!

[newsletter_form type=”minimal”]

4 thoughts on “Mobile में space कैसे बनाये | Mobile में storage कैसे बढ़ाये

  1. अपने मोबाइल की स्टोरेज को कैसे बढ़ाने के बारे में आपने बहुत अच्छा बताया धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top