महिलाएं घर बैठे कैसे कमाए | महिलाओं के लिए पैसे कमाने के ८ बेस्ट तरीके
Subscribe to our newsletter!
हेलो दोस्तों आशा करता हु सब अच्छे होंगे। आज में कुछ अलग महिलाओं के लिए पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में बताने वाला हु। दोस्तों सिर्फ महिलाये ही नहीं तो इसे लड़किया भी बड़ी आसानीसे कर सकती है। इस कोरोना के समय में आज सारे महिलाये और नौजवान लड़किया घर बैठे हुए है। और ऐसे ही खाली बैठने से अच्छा है की कुछ पैसा कमाया जाये।
आज में महिलाओं के लिए कुछ ऑनलाइन और कुछ ऑफलाइन पैसे कमाने के ८ ऐसे तरीके बताने वाला हु जिससे आप समय का सही इस्तेमाल कर पाए। जी हां दोस्तों आज के इस पैसे कमाने के आर्टिकल में आप महिलाये बोहोत कुछ नया भी सिखने वाले है और जो उनको आता है उससे भी पैसे कैसे कमा सकते है ये सीखनेवाले है। तो बने रहे मेरे साथ और पूरी जानकारी को जान ले।
Table of contents
- महिलाओं के लिए पैसे कमाने के ८ बेस्ट तरीके
- Freelancing करके महिलाये पैसे कमाए
- Meesho ऍप से महिलाये पैसे कमाए
- हाथ से बनाये प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमाए
- Surveys देकर महिलाये पैसे कमाए
- Social media एकाउंट्स को संभालकर कमाए
- Cooking कर महिलाये पैसे कमाए
- छोटे बच्चो को पढ़ाकर पैसे कमाए
- छोटे बच्चो को संभाले और पैसे कमाए
- निष्कर्ष – Conclusion
महिलाओं के लिए पैसे कमाने के ८ बेस्ट तरीके
- Freelancing करके महिलाये पैसे कमाए
- Meesho ऍप से महिलाये पैसे कमाए
- हाथ से बनाये प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमाए
- Surveys देकर महिलाये पैसे कमाए
- Social media एकाउंट्स को संभालकर कमाए
- Cooking कर महिलाये पैसे कमाए
- छोटे बच्चो को पढ़ाकर पैसे कमाए
- छोटे बच्चो को संभाले और पैसे कमाए
तो चलिए सबको एक एक कर समझते है और इनसे महिलाये कैसे पैसे कमा सकती वो जान लेते है।
Freelancing करके महिलाये पैसे कमाए
शायद महिलाओं को फ्रीलांसिंग क्या होता है ये पता नहीं होगा। लेकिन में आपको समझता हु की फ्रीलांसिंग क्या होता है। फ्रीलांसिंग यानी खुद स्व नियोजित यानी सेल्फ एम्प्लॉयड होती है। सीधे शब्दों में कहा जाये तो तो फ्रीलांसिंग ये अपनी सेवाओं को दुसरो के लिया करना और उनसे पैसे कमाना ये होता है। यानी किसी नियोक्ता को शार्ट टर्म के लिए अपनी सर्विस को देना और सर्विस देने यानी काम पूरा करने के बाद उससे अपने काम के पैसे लेना यही होती फ्रीलांसिंग।अब महिलाओ या लड़कियों के पास तो बोहोत सारी कला तो होगीही जिससे आप पैसे कमा सको। अब सवाल ये है की हम ये फ्रीलांसिंग जॉब्स कहासे ढूंढे। तो इसका भी समाधान है मेरे पास।
मार्केट में फ्रीलांसिंग वेब साइट्स आपको बोहोत सारी देखने को मिल जाएगी। आप यहाँ क्लिक करके फ्रीलांसिंग के वेब साइट्स को देख सकते है आप इनमे से कोई भी चुन सकते हो। आपको किस तरह से इन वेबसाइट पर आना है ये स्टेप्स भी आपको उसी लिंक पर मिल जायेगे।
अगर आप fiverr वेबसाइट को चुनते हो तो उसका प्रोसेस थोड़ा अलग है जो मैंने अपने वेबसाइट पर लिखा हुवा है आप यहाँ क्लिक करके जानोगे। तो कुछ इस तरह से महिलाये घर बैठे ऑनलाइन फ्रीलांसिंग करके आसानीसे पैसे कमा सकती है।
Meesho ऍप से महिलाये पैसे कमाए
बोहोत सारी महिलाओ को इस ऐप के बारे में पता होगा लेकिन जिनको नहीं पता की ये क्या है में अभी बताता हु। Meesho ऍप ये प्रोडक्ट्स और सामान को sell यानी बेचने का ऐप है जो महिलाये घर बैठे कर पैसे कमा सकती है। मीशो ऐप पर आपको बोहोत सारी categories में प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे जिसे आप बेचकर कमीशन के रूप में कमा सकते हो। इस ऐप पर आपको Fashion, coocking utensils, cosmetics, kitchen accessories, toys, shoes, mobile accessories, electronics, furniture और बाकि चीज़े देखने को मिलेगी। लेकिन अब आप कहोगे की इसे बेचना कैसे है। क्या कोई investment है इसमें।
जी नहीं कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है। ये ऐप लेने की लिए कोई भी पैसे लगानेकी जरुरत नहीं है। इसे चलाने के लिए आपको सिर्फ आपका स्मार्टफोन, अच्छा इंटरनेट और मीशो ऐप इनस्टॉल होना चाहिए।
Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए
- यहाँ क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद अब आपको अपने अपने मोबाइल नंबर से Log In होना है।
- एक बार Log In होने के बाद अब आपको जो प्रोडक्ट बेचने है उसे Share करना है। बस हो गया।
- आप फोटोज को अपने WhatsApp, Facebook और बाकि मीडिया पर शेयर कर सकते हो।
- अगर किसी ग्राहक को अपने शेयर किया हुवा पसंद आता है और वो लेना चाहता है तो उससे आपको उसकी पूरी जानकारी लेनी होगी। जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर और बाकि।
- और अब आपको मीशो ऐप से उस प्रोडक्ट को कस्टमर ने दी डिटेल्स को डालकर आर्डर को फिक्स करना है।
- सही रकम डालकर और सारी डिटेल्स डालकर एक बार आर्डर प्लेस होने के बाद जब कस्टमर पैसे देगा तो आपको आपका कमीशन मिल जायेगा।
तो कुछ इस तरीकेसे आप महिलाये आसानीसे घर बैठे सकती है।
हाथ से बनाये प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमाए
हमारे भारत में बोहोत सारी महिलाओं के पास कुछ न कुछ ऐसी कला है जो वो अपने हाथो से बना सकते है। इसी हाथो से बनाये कला को बनाकर महिलाये अपने चीज़े बेचकर पैसे कमा सकते है।
आप इन सारे प्रोडक्ट्स मीशो ऐप पर भी बेच सकते हो। या shopify भी एक वेबसाइट है जो ऑनलाइन स्टोर तैयार करने में मदत करेगा।
Surveys देकर महिलाये पैसे कमाए
कई सारे महिलाओं को Surveys क्या होते है ये पता नहीं होगा। सर्वेस यानी एक प्रश्नावली होती है जिसपर आपको उन प्रश्नो के उत्तर देने होते है। और सर्वेस देकर भी आप पैसे कमा सकते हो वो घर बैठे ऑनलाइन। जैसे जैसे ये दुनिया ऑनलाइन होती जा रही है वैसे वैसे सर्वेस भी बढ़ रहे है क्युकी किसी कंपनी या बिज़नेस को सर्वे लेने पड़ते है ताकि वो लोगो से समझ सके।
और ज्यादा जानकारी जानने के लिए जैसे सर्वे क्या है, कैसे काम करते है, कहासे सर्वे कर पैसे कमाए और अन्य जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Social media एकाउंट्स को संभालकर कमाए
अभी इस घडी में आप कई सारे चीज़ो से घर बैठे ही पैसे कमा सकते हो। उन्हीमेंसे एक है सोशल मीडिया एकाउंट्स को संभालना। कई सारे बड़े सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन, डिजिटल मार्केटर, इन्फ्लुएंसर, मोटिवेशनल स्पीकर और बाकि लोग जिन्हे अपने खुद के सोशल मीडिया को सम्भालनेमे टाइम नहीं मिलता है। और इसका फायदा लेकर महिलाये इनके सोशल मीडिया एकाउंट्स संभाल सकते है और पैसे कमा सकती है।
अब सवाल है की ऐसे लोग ढूंढे किधर। इस जॉब के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर सोशल मीडिया मैनेजमेंट को सर्च कर जॉब पा सकते हो।
Cooking कर महिलाये पैसे कमाए
महिलाओ के लिए पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है की कुकिंग करके कमाना। भारत की महिलाये खाना बनाने में माहिर होती है जो एक से एक चीज़े बना सकती है। आप कहे तो खुदकी mess ओपन कर सकते हो या फिर ऑनलाइन भी बेच सकते हो। ऑनलाइन बेचने के लिए आप zomato ओर swiggy के माध्यम से खाना बेचकर पैसे कमा सकते हो।
छोटे बच्चो को पढ़ाकर पैसे कमाए
ये भी महिलाये बड़ी आसानीसे कर सकती है। छोटे बच्चो को पढ़ाना ये एक अच्छा काम है जिससे आप यानी महिलाये घर पर ट्यूशन दिए पैसे कमा सकती है। आपके पास छोटे बच्चो को पढ़ने की क्षमता है आप सही तरीकेसे बच्चो को संभाल सकते हो तो इसी जरूर करियेगा।
छोटे बच्चो को संभाले और पैसे कमाए
ये भी अच्छा और महिलाओ को आने वाला जॉब है जो हर एक महिला आसानीसे कर सकती है। Babysitting यानी बच्चे संभलकर भी बोहोत सारा पैसे कमा सकती है। आमिर घर के छोटे बच्चे के पैरेंट्स काम पर जाते है इसीलिए उनकी देखभाल करने को कोई तो चाहिए तो आप कर सकते हो।
अब सवाल ये है की कैसे ऐसे जॉब को पाए। तो आप आपका बिज़नेस कार्ड तैयार कर सकते हो, अपने एरिया में complaint छाप सकते हो। आप अपनी babysitting की वेबसाइट भी बनवा सकते हो। में आपको एक सलाह दूंगा अगर आपको कोनसी भी वेबसाइट बनानी है तो Drushya India से बनवा सकते है। ये आपको आपके हिसाब से सही तरीकेसे और मार्केट से काम दाम में भी अच्छा रिजल्ट देंगे। यहाँ क्लिक करके आप उन्हें contact कर सकते हो। यही नहीं Drushya India आपको बिज़नेस कार्ड्स, पोस्टर, बैनर्स, वेबसाइट का लोगो और बाकि जो आपको चाहिए वो सब बनाकर देगी। तो अभी लिंक पर क्लिक करके संपर्क करे और इंटरनेट पर अपनी पहचान बनाये।
निष्कर्ष – Conclusion
आप इस आर्टिकल में सीखे की कैसे और किस तरह से महिलाये घर बैठे पैसे कमा सकती है। आशा करता हु समझ आया होगा नहीं तो फिरसे एक बार पढियेगा।
और ऐसे ही ज्ञान के लिए अभी हमारे कम्युनिटी से जुड़े। निचे फॉर्म भरकर आप जुड़ सकते हो।
Subscribe to our newsletter!
4 thoughts on “महिलाएं घर बैठे कैसे कमाए | महिलाओं के लिए पैसे कमाने के ८ बेस्ट तरीके”