PPT kya hai? | PPT banakar paise kaise kamaye | PPT se paise kaise banaye

PPT बनाकर पैसे कैसे कमाए [PPT banakar paise kaise kamaye], PPT से पैसे कैसे कमाए [PPT se paise kaise kamaye], PPT क्या होता है, कंप्यूटर में PPT कैसे बनाये, Knowmoreplatform क्या है, Knowmoreplatform से पैसे कैसे कमाए, कोरोना के समय में घरपे बैठे पैसे कैसे कमाए…

Subscribe to our newsletter!

[newsletter_form type=”minimal”]

हेलो दोस्तों इस कोरोना महामारी के चलते हम देख रहे है की कैसे लोगो की नौकरी जा रही है। लोग कोरोना की वजह से अपने घरपे खाली बैठे समय बरबात कर रहे है। घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बोहोत सारे उपाय में अपने वेबसाइट पे लाता रहता हु। और आज के इस ऑनलाइन पैसे कमाने के टॉपिक पर में एक तगड़ा उपाय लेके आया हु। तो चलिए वो आईडिया कोनसा है देखते है।

PPT kya hai? | PPT banakar paise kaise kamaye | PPT se paise kaise banaye
PPT kya hai? | PPT banakar paise kaise kamaye | PPT se paise kaise banaye

दोस्तों आज में जो तरीका आपको बताने वाला हु वो बोहोतही आसान और सबके लिए है। यानी स्टूडेंट्स, दसवीं या बारहवीं पढ़े बच्चे, और कोरोना की वजह से नौकरी छोड़ने वाले मेंस या लेडीज और जिन्हे सिर्फ थोड़ी बोहोत भी कंप्यूटर की जानकारी है वो आसानीसे कर सकते है। और वो आसनसा ऑनलाइन जॉब है की पीपीटी [PPT] बनाना। जी हां दोस्तों सही सुना आपने आपको अगर थोडीसी भी पीपीटी यानी पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन [powerpoint presentation] की जानकारी रहती है तो ये जॉब आपके लिए ही है। जिसे आप आपके खाली समय घर बैठे कर सकते हो

आपको में कहासे और कैसे PPT बनाना है, कहापर आप PPT बनाकर पैसे कमाओगे, उसके लिए क्या रिक्वायरमेंट्स है ये पूरी जानकारी में इस लेख में बताने वाला हु। आप हर घंटे काम करके ८ डॉलर भी आसानीसे कमा सकते हो। तो चलिए देखते है पूरा प्रोसेस क्या है। लेकिन उससे पहले हमे PPT के लिए बुनियादी क्या है वो देखना होगा।

PPT क्या होता है – PPT in Hindi

दोस्तों PPT का फुल फॉर्म पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन [Powerpoint presentation] है यानी कुछ चीज़े हम पॉवरपॉइंट के जरिये प्रस्तुत कर सकते है। आसान शब्दों में किसी विशेष विषय को सही और ग्राफिक्स के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रोग्राम होता है। पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन को हम कंप्यूटर में और अभी मोबाइल में भी बना सकते है किसी विशेष सॉफ्टवेयर की मदत से।

PPT से हम किसी भी विषय को आसानीसे ग्राफ़िक्स में, ग्राफ्स में या चार्ट में बनाकर प्रस्तुत कर सकते है। अच्छी PPT बनाना भी एक कला होती है दोस्तों जिसे ऑफिस के लोग सीखते है और अपने बॉस के सामने प्रस्तुत करके उनका दिल जीत लेते है।

PPT को स्टूडेंट्स, टीचर्स, ऑफिस स्टाफ, प्रोफेसर्स और बोहोत लोग पसंद करते है और प्रस्तुत करते है। अभी तो हमने समझ लिया की PPT क्या होता है अभी समझ ते है कंप्यूटर में PPT को कैसे बनाये।

कंप्यूटर में PPT को कैसे बनाये – Computer me PPT kaise banaye

दोस्तों कंप्यूटर में PPT बनाना बोहोत ही आसान है इसके लिए आपको अपने विंडोज कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर होना चाहिए। उस सॉफ्टवेयर का नाम है MS PowerPoint Presentation जो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने हमे प्रदान किया है। ये सॉफ्टवेयर पूरी तरह से मुफ्त में मिलता है जब आप नया लैपटॉप या कंप्यूटर को खरीदते हो।

MS PPT को ओपन करने के लिए आपको कंप्यूटर के Start बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको सर्च करना है ppt फिर कंप्यूटर सर्च करके ppt को सामने लाएगा। उसके बाद आपको क्लिक करके उस सॉफ्टवेयर को ओपन कर लेना है। अब आप PPT को बना सकते हो।

PPT से पैसे कमाने के लिए वेबसाइट कोनसी है

दोस्तों अब हम देखेंगे वो कोनसी वेबसाइट है जो हमे PPT बनाकर पैसे कमाकर देती है। उस वेबसाइट का नाम है Knowmore platform इस साइट से आप ऑनलाइन घर बैठे PPT बनाकर पैसे कमा सकते हो

Knowmore plaform क्या है? और पैसे कैसे कमाए

Knowmore platform एक फ्रीलान्स वेबसाइट जैसे ही है पर थोड़ा अलग है। क्युकी जहाँपर हमे फ्रीलान्स वेबसाइट पर जॉब पाने के लिए कवर लेटर लिखना पड़ता पर Knowmore platform पर बिना कवर लेटर ही हमे जॉब मिलते है जो एक अच्छी बात है। हम आगे देखेंगे की कैसे इस साइट आपको रजिस्टर करना है और उनके आवश्यकता और Knowmore platform कैसे काम करता है

Knowmore platform के लिए क्या रेक्विरेमेंट है – Requirement kya hai

  • MS PowerPoint Presentation २०१६ या उससे आगे वाला version
  • इंटरनेट की स्पीड हाई होनी चाहिए
  • paypal अकाउंट खाता वेरिफ़िएड यानी सत्यापित होना चाहिए

दोस्तों Knowmore platform की एकदम बेसिक आवश्यकता है आपके पास MS PowerPoint Presentation २०१६ या उससे आगे वाला version चाहिए। क्युकी आपको पैसे कमाने से पहले टेस्ट देना है और टेस्ट पास होने के बाद आपको प्रोजेक्ट्स को डिलीवर करना है तो इसके लिए इंटरनेट की स्पीड हाई होनी चाहिए। लास्ट आपका paypal अकाउंट खाता वेरिफ़िएड यानी सत्यापित होना चाहिए ताकि पेमेंट्स के समय कोई दिखत न हो।

और रेक्विरेमेंट जैसे आपको Sign Up करते समय कुछ टेस्ट देने होंगे जिसे हम अगले पॉइंट में विस्तार में देखेंगे।

Knowmore platform पर अप्लाई करने का तरीका – Apply karne ka tarika

बोहोत ही आसान तरीका है Knowmore platform पर अप्लाई करने का आपको यहाँ क्लिक करके उस वेबसाइट पर पहुंच जाओगे। आपको वहापर ऊपर राइट साइड में Sign Up बटन दिखाई देगा वहा क्लिक करना होगा। नया फॉर्म खुलने पर आपको आपका सही ईमेल, पासवर्ड डालना होगा।

उसके बाद आपके सामने ५ मिनिट में ख़तम होने वाली IQ क्विज आएगी जो बोहोती आसान होगी आपको उसे कम्पलीट करना होगा।

क्विज होने के बाद आपको Knowmore platform ३० मिनिट का समय देता है ताकि आप तैयारी कर सके जिसमे आपको वीडियो ट्यूटोरियल, स्लाइड्स और लेख के माध्यम से पढ़ना पड़ता है।

ये ३० मिनिट होने के बाद आपको Knowmore platform दो पीडीऍफ़ फाइल्स डाउनलोड करने के लिए कहेगा जिसे आपको कर लेना है। उस पीडीऍफ़ फाइल्स में कुछ गाइडलाइन्स होंगी और सही अच्छी PPT कैसे बनाये ये होगा तो आपको उसे पढ़ लेना है।

जब आप ये सब करने के बाद पुरे तैयार हो जाते हो तब आपको फिरसे एक बार Knowmore platform पर आकर नेक्स्ट स्टेप यानी PPT टेस्ट देनी है। जिसमे आपको कुछ सैम्पल्स और टेम्पलेट डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको ३ -४ घंटे में उसे टेम्पलेट में बनाकर अपलोड करना होगा।

अगले स्टेप में अगर आप PPT टेस्ट में पास हो जाते हो तो आपको Knowmore platform वाले बधाई देने के लिए छोटासा वीडियो कॉल करते है और आपको ग्रीट करते है।

ये सारे स्टेप्स होने के बाद आपको दो पेड यानी भुगतान करने वाले प्रोजेक्ट्स सौपे जायेंगे। अगर ये दो प्रोजेक्ट्स को आप सही तरीकेसे और सही समय पर पूरा करते हो तो आप ये भी पास करोगे। और अब आप लाइव क्लाइंट्स के लिए काम करने के लिए तैयार हो।

अब आपको आपके डैशबोर्ड में जब भी नए प्रोजेक्ट्स दिखाई देंगे तो आप उसे अप्लाई करके ले सकते हो। आपको आपकी कमाई महीने में एक बार Paypal के जरिये मिल जाएगी।

ध्यान दें :- दोस्तों Knowmoreplatform के applying क्राइटेरिया भविष्य में बदल सकते है।

अंतिम शब्द – Antim shabd

तो दोस्तों कुछ इस तरीकेसे आप PPT बनाकर पैसे कमा सकते हो। ये एक अच्छा तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का। तो कैसे लगा आपको ये तरीका कुछ ऐसेही ऑनलाइन कमाने के लिए अभी हमारे कम्युनिटी से जुड़ जाये। जुड़ने के लिए निचे वाला फॉर्म भरे।

Subscribe to our newsletter!

[newsletter_form type=”minimal”]

Knowmoreplatform कैसे काम करता है?

Knowmoreplatform ये डेनमार्क में स्थित लीगल कंपनी है। बड़े बड़े कंपनी जिनको PPT बनाने के लिए टाइम नहीं रहता वो कम्पनीज इस प्लेटफार्म पर आती है। और फिर उनको आप और हम जैसे फ्रीलान्स मिलते है उनके काम पुरे करने के लिए। तो कुछ इस तरह से Knowmoreplatform काम करता है।

PPT बनाने के लिए मोबाइल का यूज़ करे या नहीं?

तो दोस्तों नहीं क्युकी आप PPT तो बना सकते हो पर अच्छी नहीं। लेकिन कंप्यूटर में MS PPT में आप सही तरीकेसे बना कर सकते। हो

Scroll to top